scriptबाजार में 2000 रुपये का नोट बंद, फिर भी लोग इतने हजार करोड़ दबाए बैठे, RBI ने किया खुलासा | 2000 Rupee note banned in market now RBI made this disclosure | Patrika News
राष्ट्रीय

बाजार में 2000 रुपये का नोट बंद, फिर भी लोग इतने हजार करोड़ दबाए बैठे, RBI ने किया खुलासा

RBI: 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 12:15 pm

Anish Shekhar

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को घोषणा की कि 2000 रुपये के 98.08% नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब, इनमें से केवल 6839 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास बचे हैं। RBI ने पिछले साल 19 मई को घोषणा की थी कि 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया जाएगा। 19 मई, 2023 को चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था और 29 नवंबर, 2024 तक यह घटकर 6839 करोड़ रुपये रह गया है।

अब भी करा सकते हैं एक्सचेंज

RBI ने कहा कि 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपये के 98.08% नोट अब वापस आ चुके हैं। 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह एक्सचेंज सुविधा अभी भी RBI के 19 जारी कार्यालयों में उपलब्ध है। 9 अक्टूबर, 2023 से RBI के जारी करने वाले कार्यालय बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं।

इन जगहों पर जमा करा सकते हैं नोट

इसके अतिरिक्त, लोग भारतीय डाक के माध्यम से किसी भी RBI जारी करने वाले कार्यालय में 2000 रुपये के नोट भेज सकते हैं, और पैसा उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगा। RBI के 19 कार्यालय जहाँ नोट जमा या बदले जा सकते हैं, वे अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर 2016 में 1000 और 500 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे।

Hindi News / National News / बाजार में 2000 रुपये का नोट बंद, फिर भी लोग इतने हजार करोड़ दबाए बैठे, RBI ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो