छापेमारी के दौरान लगभग 1000 से ज्यादा ताजा बम बरामद किए गए। बड़े पैमाने पर बम बरामदगी के सिलसिले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमरनाथ कुमार ने बताया कि शनिवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि होगला जंगल के बाकचा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में ड्रमों में जिंदा बम पड़े हुए हैं। वहां तुरंत पुलिस और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची।
बम डिस्पोजल स्क्वाड ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इतने भारी संख्या में बमों को किसने एकत्रित कर रखा था। चुनाव से पहले और बाद में पूर्वी मेदिनीपुर में मोयना समेत एक बड़ा इलाका गर्म हो गया था। मोयना बक्चा सहित बड़े क्षेत्र, बम विस्फोटों सहित कई असामाजिक गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने मोयना बक्का ग्राम पंचायत के गोरमहल गांव के भाजपा नेता नारू मंडल और संजय तांती के घरों के सामने होगला जंगल से 15 ड्रम ताजा बम बरामद किए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटुई नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को हथियार और बम तलाशी का आदेश दिया था। इसके तहत पुलिस विभिन्न इलाकों में अभियान चला रही है। यह पहला मौका नहीं है, जब पश्चिम बंगाल से इस तरह से बम बरामद किए गए हों. इससे पहले बीरभूम जिले में पुलिस ने टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के आरोपी के घर के पास जमीन में दबे क्रूड बम को जब्त किया था।