नरसिंहपुर

कोयला संकट के बीच थर्मल पॉवर प्लांट एनटीपीसी चीचली पर भी संकट के बादल

चीचली गाडरवारा में स्थित एनटीपीसी के थर्मल पॉवर प्लांट भी कोयला आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां केवल 15 दिन के लिए कोयला उपलब्ध है

नरसिंहपुरMay 02, 2022 / 10:13 pm

ajay khare

ntpc chichali gadarwara

नरसिंहपुर. देश में बिजली उत्पादन के लिए थर्मल पॉवर प्लांट के लिए कोयला संकट की खबरों के बीच यहां जिले के चीचली गाडरवारा में स्थित एनटीपीसी के थर्मल पॉवर प्लांट भी कोयला आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार यहां केवल 15 दिन के लिए कोयला उपलब्ध है । यदि समय पर और कोयले की आपूर्ति नहीं हुई तो प्लांट में बिजली उत्पादन में समस्या निर्मित हो सकती है। जानकारी के अनुसार यहां 800 मेगावाट की दो यूनिट में कुल 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। जिसके लिए एनसीएल, एसईसीएल और डब्ल्यूसीएल से कोयले की सप्लाई होती है। पिछले दिनों से कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने से यहां कोयले की सप्लाई घट गई है। इसकी दो यूनिट में फिलहाल १६०० मेगावाट प्रति घंटे बिजली का उत्पादन हो रहा है जिसकी पचास फीसदी मध्य प्रदेश को प्रदाय की जा रही है। देश में ताजा कोयला संकट के बीच यहां भी कोयले के स्टाक को लेकर संकट के बादल गहरा गए हैं।
800-800 मेगावाट की 2 यूनिट
एनटीपीसी चीचली गाडरवारा में 800-800 मेगावाट की २ यूनिट संचालित हैं। जिनसे कुल १६०० मेगावाट प्रति घंटे बिजली का उत्पादन किया जाता है। पहली यूनिट ने 30 अप्रेल 2019 को उत्पादन शुरू किया था जबकि दूसरी यूनिट ने मार्च 2021 में अपनी पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू कर दिया था। बताया गया है कि बिजली उत्पादन में हर १५ मिनट में मांग के हिसाब से एक ब्लाक शेड्यूल किया जाता है । इस तरह से 24 घंटे में 96 ब्लाक शेड्यूल किए जाते हैं। एनटीपीसी चीचली गाडरवारा से करीब 50 फीसदी एमपी को व शेष महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ को बिजली सप्लाई की जाती है।
हर दिन 18 से 20 हजार टन कोयले की खपत
एनटीपीसी चीचली प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए हर दिन करीब 18 से 20 हजार टन कोयले की खपत होती है। प्लांट को हर माह करीब ६ हजार टन कोयले की जरूरत पड़ती है। मालगाड़ी से कोयले की सप्लाई के लिए प्लांट तक अलग से ट्रेक तैयार किया गया है। प्लांट में एमजीआर सिस्टम से कोयला से भरे डिब्बों को अनलोड किया जाता है।
वर्जन
एनटीपीसी चीचली गाडरवारा के थर्मल पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति में अभी तक
किसी तरह की कमी नहीं आई है। कोयले की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी है और प्लांट में पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टाक है और बिजली उत्पादन भी सतत चल रहा है।
नंदिनी पाल,जन संपर्क अधिकारी एनटीपीसी चीचली

Hindi News / Narsinghpur / कोयला संकट के बीच थर्मल पॉवर प्लांट एनटीपीसी चीचली पर भी संकट के बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.