scriptस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का राम मंदिर ट्रस्ट पर हमला, कहा- ‘चंपत राय जिम्मेदार नहीं, PM मोदी तुरंत उन्हें ट्रस्ट से हटाएं’ | shankaracharya swaroopanand saraswati attack on ram mandir trusty | Patrika News
नरसिंहपुर

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का राम मंदिर ट्रस्ट पर हमला, कहा- ‘चंपत राय जिम्मेदार नहीं, PM मोदी तुरंत उन्हें ट्रस्ट से हटाएं’

राम मंदिर ट्रस्ट पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का हमला। पीएम मोदी से की बड़ी अपील।

नरसिंहपुरJun 16, 2021 / 06:46 pm

Faiz

News

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का राम मंदिर ट्रस्ट पर हमला, कहा- ‘चंपत राय जिम्मेदार नहीं, PM मोदी तुरंत उन्हें ट्रस्ट से हटाएं’

नरसिंहपुर/ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये खरीदी जा रही जमीन के लिये ट्रस्ट पर लग रहे जमीन घोटाले के आरोपों के बीच अब शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मंदिर ट्रस्ट पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने न सिर्फ मंदिर के एक ट्रस्टी चंपत राय को गैर जिम्मेदार बताया, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से चंपत राय को ट्रस्ट के महासचिव पद से तुरंत हटाने की भी मांग कर दी है।

द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु ने नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर में परमहंसी गंगा अश्रम में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण की व्यवस्थाओं को देखने वाले ट्रस्ट के कांधे पर रखकर आरएसएस और भजपा पर जमकर निशाना साधा।


चंपत राय को पहले कोई नहीं जानता था

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शंकराचार्य ने मीडिया से कहा कि, सरकार ने ट्रस्ट बनाकर उसमें भ्रष्टाचारियों को शामिल कर दिया। उन्होंने कहा कि, चंपत राय कौन थे, ये पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट में सर्वे सर्वा बनाया गया।

 

मोदी सरकार पर हमला

शंक्राचार्य ने केंद्र की मोदी सरकार पर गोहत्या बंद न कराने को लेकर निशाना साधा। शंकराचार्य ने कहा कि, गोहत्या बंदी के लिए जब इनकी संख्या संसद में 2 थी, तब ये कड़ा संघर्ष कर रहे थे, लेकिन, अब जब संसद में इनकी संख्या 200 से अधिक है, तो ये गोहत्या बंदी का नारा भूल गए हैं।


शुभ मुहूर्त शिलान्यास न करने पर लग रहा विघ्न

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मंदिर के शिलान्यास पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि, श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास में शुभ मुहूर्त का ध्यान नहीं रखा गया। मंदिर का शिलान्यास बड़े अशुभ मुहूर्त में किया गया, जिसका विरोध हमारी और से लगातार किया गया, लेकिन किसी ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया। इसी के कारण न्यासियों की बुद्धि खराब हो रही है, जिसका उदाहरण प्रत्यक्ष रूप से सभी के सामने है।


चंपत राय के बयान का विरोध

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने चंपत राय पर निशाना साधते हुए कहा कि, मंदिर निर्माण के लिए जो राशि आई उससे महंगे दामों पर जमीन खरीदी जा रही है। मीडिया उनसे इसका सवाल पूछता है, तो उसकी सफाई देने के बजाय चंपत राय कहते हैं कि, हम पर गांधी जी की हत्या का आरोप भी लग चुका है, हम आरोपों की परवाह नहीं करते। शंक्राचार्य ने चंपत राय के इस गैर जिम्मेदाराना बयानों को आधार मानते हुए उन्हें ट्रस्ट का सचिव पद क भार संभालने के लिये अयोग्य बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें तुरंत ट्रस्ट से बाहर करने की अपील की।

 

पढ़ें ये खास खबर- महाकाल को चढ़ावे में दिए लहसुन, हरी मिर्च, टमाटर और सब्जी, श्रद्धालु के कहने पर पुजारी ने बिना सोचे-समझे चढ़ाया प्रसाद


जानिये क्या है मामला

दरअसल, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर क्षेत्रफल के विस्तार निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने ट्रस्ट पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, दो करोड़ रुपए में बैनामा कराई गई जमीन को 5 मिनट में 18.50 करोड़ रुपए में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया गया। पवन ने पूरे मामले में दस्तावेज पेश करते हुए इसकी जांच CBI से कराने की मांग की। मामले को लेकर कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी ने भी UP सरकार पर हमला बोला है। वहीं, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक पत्र जारी कर आरोपों को खंडन किया। साथ ही, मीडिया को दिये जवाब में कहा कि, हम पर गांधी जी को मारने का आरोप भी लग चुका है, हमें आरोपों की परवाह नहीं।

Hindi News / Narsinghpur / स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का राम मंदिर ट्रस्ट पर हमला, कहा- ‘चंपत राय जिम्मेदार नहीं, PM मोदी तुरंत उन्हें ट्रस्ट से हटाएं’

ट्रेंडिंग वीडियो