scriptनरसिंहपुर के बच्चों ने बनाया कमाल का एप,गूगल ने सराहा | search engine of narsinghpur | Patrika News
नरसिंहपुर

नरसिंहपुर के बच्चों ने बनाया कमाल का एप,गूगल ने सराहा

छात्र मुदुल सराठे और हर्षित राय के मिलकर बनाया नरसिंहपुर सर्च इंजन

नरसिंहपुरDec 19, 2017 / 09:19 pm

ajay khare

mrudul and harsh maker of search engine

mrudul and harsh

नरसिंहपुर। यहां के दो बच्चों ने कमाल कर दिया, उनके बनाए एक एप को गूगल ने सराहा है और उन्हें अपनी ओर से परिचय पत्र भी प्रदान किए हैं। बच्चों की इस प्रतिभा से जिले के लोग उत्साहित हैं ।आठवीं कक्षा के छात्र मृदुल सराठे और नवी कक्षा के छात्र हर्षित राय ने मिलकर हाल ही में नरसिंहपुर सर्च इंजन नाम का एक एप बनाया जिसमें जिले की संपूर्ण जानकारी दी गई है । इसमें बच्चों ने जो फीचर दिए हैं उनसे प्रभावित होकर गूगल ने इन बच्चों को रैंकिंग सर्टिफिकेट भी भेजा है और अपनी ओर से आइडेंटिटी कार्ड भी जारी किए हैं । दोनों ही बच्चों ने प्ले स्टोर से $25 डॉलर यानी ७०० रुपए में एक डेवलपर कंसोल खरीदा और फिर एप डेवलप किया। उन्होंने मैसेंजर ऐप बनाया जिसमें बड़ी बड़ी फाइलें भी कम स्पेस में और एचडी क्वालिटी में जा सकती हैं । इनके बनाए हुए ऐप को एक ही दिन में १०० लोगों ने डाउनलोड किया और पहले ही दिन 30- 40 लोगों ने रिव्यू भी किया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इसे डिस्प्ले किया जिसे अभी तक करीब 9000 लाइक्स मिल चुके हैं । इन दोनों ने मिलकर एक सफल जीवन नाम का भी एक एप बनाया है इनके इस एप के लिए भी गूगल ने सर्टिफिकेट जारी किया है। इनके बनाए हुए ऐप को एक ही दिन में १०० लोगों ने डाउनलोड किया और पहले ही दिन 30- 40 लोगों ने रिव्यू भी किया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इसे डिस्प्ले किया जिसे अभी तक करीब 9000 लाइक्स मिल चुके हैं । इन दोनों ने मिलकर एक सफल जीवन नाम का भी एक एप बनाया है इनके इस एप के लिए भी गूगल ने सर्टिफिकेट जारी किया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इसे डिस्प्ले किया जिसे अभी तक करीब 9000 लाइक्स मिल चुके हैं । इन दोनों ने मिलकर एक सफल जीवन नाम का भी एक एप बनाया है इनके इस एप के लिए भी गूगल ने सर्टिफिकेट जारी किया है।

Hindi News / Narsinghpur / नरसिंहपुर के बच्चों ने बनाया कमाल का एप,गूगल ने सराहा

ट्रेंडिंग वीडियो