scriptगणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न | Republic Day main event held in college ground | Patrika News
नरसिंहपुर

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न

किसानों के दर्द पर नृत्य नाटिका ने जीता प्रथम पुरस्कार बेटी बचाओ, स्वच्छता की थीम भी रही हावी

नरसिंहपुरJan 27, 2019 / 05:27 pm

ajay khare

republic day

republic day

गाडरवारा। शनिवार को नगर के गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह पुराने कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें नगर की समस्त शैक्षिक संस्थाओं ने भाग लिया। यहां कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि का नपाध्यक्ष का समारोह स्थल पर 8:55 बजे आगमन होकर नौ बजे ध्वजारोहण राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान हुआ। तदोपरांत मार्च पास्ट हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट दलों से मंच पर मौजूद अतिथियों नपाध्यक्ष अनीता जायसवाल, एसडीएम सोनम जैन, एसडीओपी सुमित केरकेटटा ने सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रमों में हायर सेकंडरी स्तर पर बीटीआई स्कूल की किसानों की दशा पर आधारित नाटिका को प्रथम पुरस्कार एवं विधायक द्वारा शाला को नगद 11 हजार रुपए प्रदान किए।
वहीं कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम छोटी स्कूली बच्ची ने ए मेरे प्यारे वतन गीत ने उपस्थितों का मन मोह लिया। व्यायाम प्रदर्शन में बच्चों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देशभक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ एवं भारत की एकता अखंडता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक वेशभूषा, नृत्य एवं संदेशों ने दर्शकों को आकर्षित किया।
व्यायाम प्रदर्शन में दिए गए परिणामों के आधार पर प्राथमिक स्तर पर क्राइस्टचर्च कन्वेंट स्कूल प्रथम, न्यू एज पब्लिक स्कूल द्वितीय, नालंदा विद्यापीठ तृतीय रहे। माध्यमिक स्तर पर दक्ष इंटरनेशनल प्रथम न्यू एरा द्वितीय तथा टीवीएन स्कूल तृतीय रहा। ऐसे ही हायर सेकेंडरी स्तर पर दक्ष इंटरनेशनल प्रथम एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की प्रस्तुति द्वितीय रही।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक स्तर पर आदित्य पब्लिक स्कूल की स्वच्छता का संदेश देती प्रस्तुति प्रथम, टीवीएन स्कूल की प्रस्तुति द्वितीय एवं किसानी स्कूल की प्रस्तुति तृतीय रही। माध्यमिक स्तर पर न्यू एज पब्लिक स्कूल प्रथम, दक्ष इंटरनेशनल एवं सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ही हायर सेकेंडरी स्तर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक की प्रस्तुति तृतीय, क्राइस्टचर्च कन्वेंट की बेटी बचाओ थीम पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति द्वितीय एवं बीटीआई स्कूल के छात्रों की किसानों की दशा दर्शाती प्रस्तुति को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। इसी दौरान केएनबी स्कूल की आत्मरक्षा की प्रस्तुति भी छात्राओं ने दी। पूरे कार्यक्रम का शानदार संचालन जयमोहन शर्मा एवं सीमा अवस्थी द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्राचार्य अनूप शर्मा के मार्गदर्शन में कराए गए। जिसमें प्रतिवर्ष अनुसार सर्वश्रेष्ठ अनुशासित शाला का भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा मंच से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों एवं नगर का नाम रोशन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंच पर पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, सुरेंद्र पटेल, दिग्विजय सिंह, जिनेश जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में अनूप शर्मा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन कर पुरस्कार वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

Hindi News / Narsinghpur / गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न

ट्रेंडिंग वीडियो