20 दिवसीय साइकिल यात्रा शुरू
नरसिंहपुर•Dec 06, 2022 / 11:53 pm•
Sanjay Tiwari
नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश
नरसिंहपुर. राम मंदिर नरसिंहपुर से दिल्ली अटल समाधि तक निकाली जा रही 20 दिवसीय अन्योदय ही अटल संदेश साइकिल यात्रा का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ और भगवान श्रीराम के विग्रह के पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर प्रमुख साइकिल यात्री डॉ. अनंत दुबे, देवेंद्र दुबे, समाजसेवी ब्रजेश पटेल द्वारा भगवान राम और कृष्ण का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। यात्रा के रवाना होने के पूर्व भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने सभी साइकिल यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी यात्राएं और यात्रा के विषय भारत को भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में उपयोगी और क्षमतावान होंगे। यात्रा का भव्य भावमय और परंपरागत रीति नीति से स्वागत किया गया। नरसिंहपुर से दिल्ली की ओर 20 दिवसीय साइकिल यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर अटल की जन्म जयंती के अवसर पर अटल समाधि राजघाट दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा मुख्य रूप से नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़, निवाडी, ओरछा, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा,मथुरा, फ़ रीदाबाद, एनसीआर क्षेत्र से गुजरकर अटल समाधि स्थल पर पहुंचेगी।
Hindi News / Narsinghpur / नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश