मंडी में 1900 के पार हुए गेहूं के दाम
अब तक का सर्वाधिक रेट मिलने से अन्नदाता प्रसन्न
गाडरवारा। नोटबंदी के बाद से लगातार मंडी में कम दामों की शिकायत कर रहे किसानों को मंडी में इन दिनों गेहूं के ठीक भाव मिल रहे हैं। पिछले सीजन का गेहूं बेचने जो किसान मंडी ला रहे हैं। उन्हे व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर खरीदा जा रहा है। आमतौर पर 1600-1700 रुपए की तुलना में अब मंडी में गेहूं के दाम 1900 रुपए के ऊ पर पहुंच गए हैं। जो वर्ष 2018-19 का सर्वाधिक रिकार्ड भाव मंडी सूत्रों ने बताया है। गाडरवारा की जवाहर कृषि उपज मंडी में बुधवार को जो किसान अपना गेहूं बेचने लाए उन्हे 1880 से 1914 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रेट मिले। ऐसे ही गत दिवस गुरुवार को भी मंडी में गेहूं के रेट की 1870 से 1908 रुपए के बीच बोली लगाई गई। बताया गया कि गुरुपार को मंडी में लगभग 200 बोरे से अधिक गेहूं की आवक हुई। इसे लेकर गेहूं लेकर आए किसानों में थोड़ा हर्ष देखा गया। हालांकि किसानों से गेहूं के ठीक दाम मिलने से संतुष्टि जताई लेकिन साथ ही कहा कि बाजार में इसी गेहूं का आटा कम से कम 30 रुपए किलो बेचा जाता है, उसकी तुलना में गेहूं के भाव कम हैं। किसान रामदास ने कहा कि हम लोग रुपए पैसे की जरूरत के लिए जो अनाज बचा कर रखते हैं, उसमें से गेहूं बेचने लाए हैं। मंडी में गेहूं के भाव सुधरे हैं। ऐसे ही अन्य जिंसों के भाव सुधरें तो किसानों की हालत ठीक हो। गोविंद पटेल ने कहा मंडी में मक्का एवं अन्य अनाज लाने पर तुलनात्मक कम रेट मिलते हैं, गेहूं का रेट ठीक मिल रहा है।
धान की आवक बरकार
मंडी में इन दिनों अन्य अनाज के बजाय धान की अधिक आवक हो रही है। जिसमें किसान ट्रेक्टर ट्रालियों में धान लेकर मंडी आते हैं। यहां ट्रेक्टर ट्राली को धर्मकांटे पर तौल कराने के बाद धान ट्राली से ही बिकने के बाद नीचे ढेर लगाए जाते हैं। गुरुवार को मंडी में धान क्रांति 1550 से 1715 रुपए, पी-वन 2450 से 2691 एवं 1121 धान के रेट 2825 से 3112 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इसमें करीब 20 ट्राली आवक बताई। इसके अलावा इन दिनों मंडी में राहर, चना, सोयाबीन, मक्का, मसूर, मूंग, उड़द भी आते रहते हैं।
Hindi News / Narsinghpur / मंडी में 1900 के पार हुए गेहूं के दाम