scriptओवर ब्रिज अधूरा अंडर ब्रिज गड्ढों से भरा, आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे राहगीर | Over bridge incomplete under bridge full of potholes, pedestrians are | Patrika News
नरसिंहपुर

ओवर ब्रिज अधूरा अंडर ब्रिज गड्ढों से भरा, आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे राहगीर

ग्राउंड रिपोर्ट-रेलवे द्वारा किए गए और कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता न होने समय पर उन्हें पूरा न किए जाने की वजह से यहां लोग भारी परेशानियां उठा रहे हैं ।

नरसिंहपुरAug 18, 2021 / 09:15 pm

ajay khare

1901nsp10.jpg

under bridge

नरसिंहपुर. रेलवे द्वारा किए गए और कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता न होने समय पर उन्हें पूरा न किए जाने की वजह से यहां लोग भारी परेशानियां उठा रहे हैं । एक और जहां रेलवे ओवरब्रिज का काम 3 साल बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर रेलवे द्वारा विपतपुरा मार्ग पर सेंट्रल जेल के पीछे से बनाए गए अंडर ब्रिज का निर्माण ठीक से न किया जाने और यहां मेंटेनेंस न होने से लोगों को इस बारिश में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आए दिन लोग यहां गिरकर घायल हो रहे हैं और जाम लगने से समस्या का सामना कर रहे हैं । सेंट्रल जेल के बाजू से लेकर विपतपुरा होते हुए बायपास मार्ग तक पूरा मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है । खासतौर से अंडर ब्रिज के आसपास का पूरा रास्ता इतना खस्ताहाल है कि यहां रोड में बड बड़े गड्ढे हो गए हैं । जिनमें बारिश में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं होता और दो पहिया वाहन चालक आए दिन यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं । गुरुवार को महिला तुलसी भाई अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही थीं गड्ढे में उनकी स्कूटी का पहिया फंसने से दोनों ही लोग मौके पर ही गिर पड़े । दूसरे राहगीरों ने उन्हें उठाया और अस्पताल भेजा। एक दिन पहले इसी मार्ग पर स्कूटी से जा रहीं दो छात्राएं भी इसी तरह चोटिल हुईं। विपतपुरा निवासी सीनियर सिटीजन रामलाल भी वाहन फिसलने से गिर कर बुरी तरह घायल हो गए।
इस रास्ते पर रात में कहीं भी रोशनी की व्यवस्था नहीं है दूसरी ओर यह अंडर ब्रिज यू टर्न पर बना हुआ है । जेल से विपतपुरा की ओर जाते ही अंडर ब्रिज पार करते ही यहां वाहन आए दिन आपस में टकरा जाते हैं । ब्रिज से पानी टपकता है जिसकी वजह से लोग परेशानी महसूस करते हैं । इसके अलावा इसके नीचे रात में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यातायात विभाग ने जरूर दोनों ओर बड़े आइना लगा दिए हैं जो केवल धूप में ही कारगर होते हैं । पिछले 7 दिनों में यहां कई लोग गिरने से घायल हो चुके हैं । न तो स्थानीय प्रशासन उनकी समस्या का हल कर रहा है और न ही रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी कोई सुध ली जा रही है जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Narsinghpur / ओवर ब्रिज अधूरा अंडर ब्रिज गड्ढों से भरा, आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे राहगीर

ट्रेंडिंग वीडियो