नेशनल लोक अदालत आठ को : गाडरवारा में 11 खण्डपीठों का गठन
आगामी आठ दिसंबर शनिवार को स्थानीय न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं, वहीं दूसरी ओर नेशनल लोक अदालत की व्यवस्थाओं के लिए गाडरवारा न्यायालय के अंतर्गत 11 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें पीठासीन अधिकारी तथा सुलहकर्ता अधिवक्ताओं के अलावा समाजसेवियों को शामिल किया गया है।
गाडरवारा। आगामी आठ दिसंबर शनिवार को स्थानीय न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं, वहीं दूसरी ओर नेशनल लोक अदालत की व्यवस्थाओं के लिए गाडरवारा न्यायालय के अंतर्गत 11 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें पीठासीन अधिकारी तथा सुलहकर्ता अधिवक्ताओं के अलावा समाजसेवियों को शामिल किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी विद्युत एवं नगरपालिका के काउंटर पर अधिक भीड़ नजर आने की संभावना है। क्योंकि नेशनल लोक अदालत में बकायादारों को बकाया राशि जमा करने पर अनेक सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल न्यायालय गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 13 में द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश मंजू चतुर्वेदी की खंडपीठ में गाडरवारा मुख्यालय के अंतर्गत समस्त अपर जिला न्यायालय में लंबित सभी एमएसीटी के मामले तथा जिला न्यायाधीश के द्वारा अंतरित मामले की सुनवाई की जाएगी। इसमें अधिवक्ता शीलिमा कठल तथा समाजसेवी यशोदा गुप्ता को शामिल किया गया है। इसी प्रकार तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक शर्मा की खंडपीठ क्रमांक14 में अनिल शर्मा अधिवक्ता एवं बसंती पालीवाल समाजसेवी शामिल हैं। चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिओम अतलसिया की खंडपीठ क्रमांक 15 में अधिवक्ता दामोदर साहू एवं समाजसेवी लता पांडे को लिया गया है। खंडपीठ क्रमांक 16 उर्मिला यादव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की खंडपीठ में संतोष विश्वकर्मा अधिवक्ता एवं किरण नायक समाजसेवी उपस्थित रहेंगी। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पंकज जायसवाल की खंडपीठ क्रमांक 17 में गोपाल मेहरा अधिवक्ता तथा ओपी मूंदड़ा समाजसेवी मौजूद रहेंगे। मुकेश कुमार शिवहरे तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की खंडपीठ क्रमांक18 में अधिवक्ता सुनील गूजर तथा समाजसेवी डॉक्टर अजय जयसवाल को लिया गया है। प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पुष्पा तिलगाम की खंडपीठ क्रमांक 19 में अधिवक्ता चित्रा कु र्डे, समाजसेवी देवी सिंह चौधरी शामिल हैं। इसी प्रकार तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शीला मैना की खंडपीठ क्रमांक 20 में अधिवक्ता रानी हरदेनिया एवं समाजसेवी कामिनी निगम को लिया गया है। खंडपीठ क्रमांक 21 सोनम शर्मा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 गाडरवारा के न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश की खंडपीठ में अंजना मालवीय अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय राजकुमार उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 23 के पीठासीन अधिकारी प्रभारी सीएमओ संजय बाबू घाटोड़े एवं अधिवक्ता संजीव कटारे तथा समाजसेवी मिनेंद्र डागा शामिल हैं। पुलिस परामर्श केंद्र गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 25 की पीठासीन अधिकारी अंजली दुबे के साथ इस खंडपीठ में सुलहकर्ता अधिवक्ता सुधीर सोनी एवं समाजसेवी उमा ठाकुर शामिल होंगी। इस प्रकार गाडरवारा न्यायालय के अंतर्गत कुल 11 खंडपीठों का गठन किया गया है। संबंधित विभागों द्वारा नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लोगों द्वारा लाभ लेने को लेकर प्रचार.प्रसार भी कराया जा रहा है। अब शनिवार आठ दिसंबर को हमेशा की तरह पूजन अर्चन से नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही इस दौरान न्यायालय परिसर में विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए जाएंगे।
Hindi News / Narsinghpur / नेशनल लोक अदालत आठ को : गाडरवारा में 11 खण्डपीठों का गठन