scriptबंद गेट बना मुसीबत का सबब :आए दिन लग रहे जाम | Make a closed gate, trouble: The day the jam seems to be | Patrika News
नरसिंहपुर

बंद गेट बना मुसीबत का सबब :आए दिन लग रहे जाम

समीपी सालीचौका नगर का रेलवे गेट अब आए दिन लोगों की मुसीबतों का सबब बनने लगा है। यहां गेट बंद होने से लग रहे जाम से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है। घंटों गेट बंद रहने से आवागमन में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। बता दें कि नगर रेलवे गेट के दोनों ओर बसा हुआ है। वहीं अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग रेलवे गेट क्रास करके ही गुजरे हुए हैं। अनेक ग्रामवासी नगर में आने के लिए गेट के सहारे रहते हैं। वहीं सैकड़ों स्कूली बच्चे आसपास के ग्रामीण अंचलों से सालीचौका में पढऩे आते हैं। गेट बंद रहने से सभी को भारी परेशानी होती है।

नरसिंहपुरJan 06, 2019 / 06:04 pm

ajay khare

Railway Gate

Railway Gate

सालीचौका-गाडरवारा। समीपी सालीचौका नगर का रेलवे गेट अब आए दिन लोगों की मुसीबतों का सबब बनने लगा है। यहां गेट बंद होने से लग रहे जाम से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है। घंटों गेट बंद रहने से आवागमन में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। बता दें कि नगर रेलवे गेट के दोनों ओर बसा हुआ है। वहीं अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग रेलवे गेट क्रास करके ही गुजरे हुए हैं। अनेक ग्रामवासी नगर में आने के लिए गेट के सहारे रहते हैं। वहीं सैकड़ों स्कूली बच्चे आसपास के ग्रामीण अंचलों से सालीचौका में पढऩे आते हैं। गेट बंद रहने से सभी को भारी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि सालीचौका को ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा तो दिलाया गया। लेकिन विकास के मामले में यहां अब भी गांवों जैसी व्यवस्थाएं हैं। जबकि सालीचौका में उप मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनेक राईस मिलें, सुगर मिल, पुलिस उपथाना, रेलवे स्टेशन आदि होने के बावजूद यहां मूलभूत समस्याओं के लिए लोग तरस रहे हैं। नगरवासी बरसों से रेलवे गेट की जगह ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही के विधानसभा चुनाव में भी यह मुददा हावी रहा। कुछ प्रत्याशियों ने जीतने के बाद रेलवे गेट बनाने का वायदा भी किया था। इससे स्पष्ट हो जाता है कि हजारों लोगों की जनभावना रेलवे गेट की समस्या से मुक्ति दिलाने की है।
अनेकों स्थानीय, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सालीचौका के बढ़ते स्वरूप एवं रोज की परेशानी देखते हुए जल्द ही रेलवे प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। गौरतलब रहे कि शुक्रवार को भी पटरी पर गिटटी डालने से घंटों गेट बंद रहने से लगभग डेढ़ किमी लंबी वाहनों की कतार एवं जाम लगा था। इसके बाद शनिवार को पुन: गेट बंद रहने से लोग परेशान हुए। लोग गेट बंद होने से बुरी तरह परेशान होते रहते हैं। सबसे अधिक परेशानी मरीजों एवं दर्द से तडफ़ती गर्भवती महिलाओं को होती है। जिन्हे अस्पताल ले जाने के दौरान गेट बंद रहता है। लोगों के पास इंतजार करने के सिवाय कोई चारा नहीं रहता। इस बीच लोग जमकर परेशान होते हैं।

Hindi News / Narsinghpur / बंद गेट बना मुसीबत का सबब :आए दिन लग रहे जाम

ट्रेंडिंग वीडियो