अनेक जिलों के बच्चे सीख रहे संस्कार धर्म का पाठ
नरसिंहपुर•Mar 29, 2018 / 06:18 pm•
ajay khare
धार्मिक संस्कारों शिविरों का आयोजन अतिआवश्यक हो गया है
गाडरवारा। जैन समाज में धार्मिक व व्यक्तित्व विकास के लिए 26 मार्च से तीन अप्रैल तक नौ दिवसीय, मनोहर जैन धार्मिक संस्कार शिविर का नगर में पपू खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागरसूरिश्वरजी मसा के आशीर्वाद व पपू छतीसगढ़ रत्न शिरोमणि महतरा मनोहरश्रीजी मसा की सुशिष्या प्रशांतमना साध्वीश्री प्रियंकराश्रीजी मसा आदि ठाणा के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। शिविर के प्रथम दिन साध्वी प्रियंकराश्रीजी मसा ने शिविर में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जैन धार्मिक संस्कार शिविर धर्म एवं अध्यात्म की प्राथमिक शाला, धर्म व दर्शन के मर्म को जानने व जीने की कर्मशाला, साधना व आराधनामय जीवन जीने की अनुपम प्रयोगशाला, गुरू भगवंतों एवं गुणीजनों के दर्शन का सहजयोग है। आज के वर्तमान जीवन में आधुनिक आबोहवा व पाश्चात्य संस्कृति से हमारा वातावरण धूमिल हो रहा है। हमारे संस्कारों की तिलांजली दी जा रही है। उससे बचने के लिए धार्मिक संस्कारों शिविरों का आयोजन अतिआवश्यक हो गया है। जिसके माध्यम से हमारी संतान सुसंस्कारों को प्राप्त कर सके। आयोजन के चलते नगर स्थित कोचर रिसोर्ट अलसुबह से परमात्मा के जयकारों से गूंज रहा है और इस गूंज में मासूमों के स्वर मुखर हो रहे हंै। जहां तेज दौड़ती जिंदगी में लोग अपने बच्चों को सोशल साईट और प्रौधोगिकी से जोड़ रहे हैं। वहीं उससे उलट गाडरवारा में समस्त श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ द्वारा बच्चों को जैन धार्मिक संस्कार शिविर अभियान से जोड़ऩा अपने आप में अनूठा और सार्थक नजर आ रहा है।
यह है शिविर की प्रतिदिन की दिनचर्या
शिविर में प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे उठना, 05.40 बजे ध्वज वंदन, 05.55 बजे सामायिक, सात बजे सामूहिक मंदिर दर्शन, गुरूवंदन, नवकारसी, पूजा, 08.15 बजे स्नात्र पूजा, 09.30 से 10.30 बजे भगवान महावीर की जीवनयात्रा, 10.40 से 11.40 बजे मंदिर विधि, कैसे करें प्रभु से प्रीत, 12 से एक बजे तक भोजनावकाश, एक से दो बजे तक करें सभी जीवों से परिचय, जीव विचार, 2.15 से 3.15 बजे तक हाई टी, 3.40 से 4.30 बजे तक कर्मों का खेल, 4.30 से पांच बजे तक जैन धर्म सुपर स्टार, पांच से छह बजे तक भोजन, छह से 6.30 बजे तक आरती, 6.30 से 7.30 बजे तक आओ करे पापों का प्रक्षालन, प्रतिक्रमण, 7.30 बजे गेम्स, धार्मिक मूवीज, नौ बजे शयन। शिविर में रायपुर , कवर्धा, बालाघाट, वारासिवनी, भोपाल, सारनपुर, इंदौर, विदिशा, जबलपुर, नरसिंहगढ़, करेली, गाडरवारा आदि स्थानों से पधारे सैकड़ों बच्चे भाग लेकर संस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
Hindi News / Narsinghpur / जैन धार्मिक संस्कार शिविर धर्म व अध्यात्म की प्राथमिक शाला जारी