अयोध्या में हुई श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में पूरा शहर धर्ममय नजर आ रहा है। शहर की पहचान प्राचीन नरसिंह मंदिर में हिंदुओं के साथ मुस्लिम ने अपने भाई चारे की मिसाल पेश करते हुए अपने अपने रक्त का दान किया। इस रक्त को एक करने के बाद इस रक्त से अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार राज सैनी ने भगवान श्री राम का एक रक्त चरित्र तैयार किया।
यह भी पढ़ें- क्या स्कूल सिलेबस में भी शामिल होगा राम जन्मभूमि आंदोलन ? जानें क्या कहते हैं कैबिनेट मंत्री
हिंदू मुस्लिम के रक्त से बनाया गया श्री राम का रक्त चरित्र
बता दें कि जिला वख्फ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पठान और सर्व ब्राह्मण सभा के पंकज दुबे ने श्री राम का रक्त चरित्र तैयार करवाने के लिए भक्ति भाव से अपना रक्त निकलवाया। इसके बाद चित्रकार राज सैनी ने ड्राइंग शीट पर हिंदू-मुस्लिम के रक्त से श्री राम के चित्र को उकेरा और देखते ही देखते एक अद्भुत तस्वीर तैयार कर दी। इस तस्वीर में श्री राम के साथ राम मंदिर और प्रधानमंत्री मोदी का चित्र भी दर्शाया गया है। फिलहाल हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पैश करती तस्वीर की शहरभर में सराहना की जा रही है।