श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के नौ दिवसीय आयोजन का आगाज
नरसिंहपुर•Sep 01, 2018 / 06:24 pm•
ajay khare
jain
गाडरवारा। श्री जैन महावीर ग्रुप द्वारा 108 विद्या सागर मुनि महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं श्री 108 निर्णय सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से धर्मनगरी गाडरवारा में ब्रम्हचारी अरूण भैया एवं ब्रम्हचारी संजीव भैया के मंगल सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के नौ दिवसीय आयोजन का आगाज पंचायती जैन मंदिर चांवड़ी से बैण्ड बाजों के साथ भगवान श्रीजी एवं घटयात्रा के साथ हुआ। इसमें नगर के मुख्य मार्ग महावीर भवन, शक्ति चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुराना गल्ला मंडी, झंडाचौक, से होते हुए आयोजन स्थल अटल बिहारी मंदिर के सामने समापन किया गया। तत्पश्चात मंडप शुद्धि एवं पात्र चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन एक सितम्बर से नौ सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विविध कार्यक्रमों के अलावा प्रवचनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री जैन महावीर ग्रुप द्वारा 108 विद्या सागर मुनि महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं श्री 108 निर्णय सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से धर्मनगरी गाडरवारा में ब्रम्हचारी अरूण भैया एवं ब्रम्हचारी संजीव भैया के मंगल सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के नौ दिवसीय आयोजन का आगाज पंचायती जैन मंदिर चांवड़ी से बैण्ड बाजों के साथ भगवान श्रीजी एवं घटयात्रा के साथ हुआ। इसमें नगर के मुख्य मार्ग महावीर भवन, शक्ति चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुराना गल्ला मंडी, झंडाचौक, से होते हुए आयोजन स्थल अटल बिहारी मंदिर के सामने समापन किया गया। तत्पश्चात मंडप शुद्धि एवं पात्र चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन एक सितम्बर से नौ सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विविध कार्यक्रमों के अलावा प्रवचनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें नगर के मुख्य मार्ग महावीर भवन, शक्ति चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुराना गल्ला मंडी, झंडाचौक, से होते हुए आयोजन स्थल अटल बिहारी मंदिर के सामने समापन किया गया। तत्पश्चात मंडप शुद्धि एवं पात्र चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन एक सितम्बर से नौ सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विविध कार्यक्रमों के अलावा प्रवचनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Hindi News / Narsinghpur / भगवान श्रीजी एवं घट की शोभायात्रा निकाली