scriptपेट्रोल-डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, किसानों के भी चेहरे खिले | consumers relief due to reduction price of petrol and diesel | Patrika News
नरसिंहपुर

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, किसानों के भी चेहरे खिले

नरसिंहपुर में पेट्रोल के दाम 109 रुपए 4 पैसे और डीजल 92 रुपए 51 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल में करीब 11 रुपए की और डीजल में 15 रुपए प्रति लीटर की राहत मिली है।

नरसिंहपुरNov 06, 2021 / 07:36 pm

Faiz

News

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, किसानों के भी चेहरे खिले

नरसिंहपुर. केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वेट रेट में 4 प्रतिशत कटोती करने के बाद प्रदेश के साथ साथ जिले में डीजल और पेट्रोल के दामों में गिरावट आई है। 5 नवंबर से पहले यहां पेट्रोल लगभग 120 रुपए और डीजल 107 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। जिसके दामों में अब थोड़ा कमी आ गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 109 रुपए 4 पैसे और डीजल 92 रुपए 51 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल में करीब 11 रुपए की और डीजल में 15 रुपए प्रति लीटर की राहत मिली है।

इससे जहां मध्यम वर्ग को वाहनों में उपयोग के लिए पेट्रोल के लिए कम कीमत अदा करना होगी, वहीं किसानो के उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर सहित अन्य उपकरणों में डीजल की कीमत कम होने से उनके चेहरे भी खिल गए हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- भ्रूणलिंग की जांच करने वाले की सूचना देने पर मिलेगा 2 लाख रुपए इनाम

’50 से 60 रुपए लीटर हों पेट्रोल-डीजल के दाम’

जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर जिले में करीब 95 फिलिंग स्टेशन हैं। एक पंप पर डीजल और पेट्रोल के 25 से 30 हजार लीटर क्षमता के टैंक होते हैं। पंप संचालकों के अनुसार, दाम घटने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि, पर्व को देखते हुए सभी ने पेट्रोल-डीजल स्टाक किया हुआ था। यद्यपि इससे पहले जब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होती रही, तो पहले से मौजूद स्टाक पर पंप संचालकों को उसका फायदा भी मिलता रहा है। यद्यपि पेट्रोल के दाम कम होने से लोगों को थोड़ा राहत मिली है पर सुरसा के मुंह की तरह पहले ही काफी महंगे हो चुके पेट्रोल डीजल के दाम अभी भी आम आदमी को कष्ट दे रहे हैं। जिले में पेट्रोल डीजल के दाम 50 से 60 रुपए प्रति लीटर पर किए जाने की भी मांग की जा रही है।

 

कोटक महिंद्रा बैंक में लगी भीषण आग – देखें video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85bjwt

Hindi News / Narsinghpur / पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, किसानों के भी चेहरे खिले

ट्रेंडिंग वीडियो