scriptआंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कोविड. 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल | Anganwadi and Asha workers Chief Minister Kovid. 19 warrior welfare sc | Patrika News
नरसिंहपुर

आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कोविड. 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल

कोविड 19 में एक्सपोजर एवं उनकी सक्रिय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कर्मियों को मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित किया जाता है।

नरसिंहपुरApr 29, 2020 / 08:04 pm

ajay khare

01-_collector_meeting_narsinghpur_1.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी मुख्यमंत्री कोविड. 19 योद्धा कल्याण योजना के विस्तृत निर्देश में गृह, राजस्व, नगरीय प्रशासन के अतिरिक्त अन्य विभाग के उन कर्मचारियों को पात्र माना गया ह, जो कोविड. 19 महामारी में सेवा के लिए राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिकृत किये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कहा है कि कोरोना संकट में जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो, पर्यवेक्षकों, लिपिकीय अमले के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आउट सोर्स कर्मियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं एवं रेपिड रिस्पोंस टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पालन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा हितग्राहियों के घर घर जाकर पोषण आहार वितरण किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आशा कार्यकर्ता के साथ कोविड 19 के सुरक्षा संबंधी परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड 19 में एक्सपोजर एवं उनकी सक्रिय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कर्मियों को मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित किया जाता है।

Hindi News / Narsinghpur / आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कोविड. 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो