कोषाध्यक्ष एवं ग्रंथपाल पद पर होगा निर्विरोध निर्वाचन13 को नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर स्पष्ट
नरसिंहपुर•Aug 12, 2018 / 03:44 pm•
ajay khare
Advocate
गाडरवारा। स्थानीय कोर्ट में अधिवक्ता संघ गाडरवारा के वर्ष 2018 के निर्वाचन की प्रक्रिया अधिसूचना के अनुसार चरणबद्ध तरीके से जारी है। जिसमें 10 अगस्त को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र जमा किए। उसी दिन आवेदन पत्रों की स्कूटनी एवं प्रत्याशी लिस्ट का प्रकाशन शाम छह बजे किया गया। नामांकन सूची के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु पांच, उपाध्यक्ष हेतु तीन, सचिव एवं संयुक्त सचिव हेतु दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं कोषाध्यक्ष एवं ग्रंथपाल पद हेतु एक एक उम्मीदवार होने से इनके निर्विरोध निर्वाचन होंगे। गौरतलब रहे कि निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल एवं निवर्तमान सचिव सर्वेश शर्मा भी दोबारा उन्ही पदों पर चुनावी मैदान में हैं।
अधिवक्ता संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता वसंत तपा, अरविंद कुमार जैन, अनुज कुमार चौकसे, सय्यद अशरफ अली एवं निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पटेल ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता राजकुमार जैन, अरविंद सिंह कौरव, राजेंद्र अग्रवाल ने नामांकन भरे हैं। सचिव पद हेतु निवर्तमान सचिव सर्वेश शर्मा एवं गोपाल प्रसाद मेहरा ने वहीं कोषाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता नीरज कटारे अकेले मैदान में हैं। ऐसे ही संयुक्त सचिव पद हेतु अधिवक्ता सुनील कुमार गुर्जर एवं नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने नामांकन भरे हैं। ग्रंथपाल पद हेतु अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार गुर्जर का एकमात्र नामांकन प्रतिग्रहीत हुआ है। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अधिवक्ता अरविंद कुमार जैन, गजेंद्र चौकसे, सुजीत दुबे, अनिल कुमार शर्मा एवं चौधरी शिवराज सिंह के नामांकन हुए हैं। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अधिवक्ता डालचंद कीर, टेकचंद चौधरी, शंभूदयाल सराठे, राजेश चौधरी एवं आशुतोष विश्वकर्मा के नामांकन वहीं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ महिला कार्यकारिणी में एक एक महिला के आरक्षित पद पर कोई आवेदन पत्र प्राप्त न होने से उक्त पद रिक्त हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संघ गाडरवारा जगदीश पटेल अधिवक्ता ने दी है।
अब 13 अगस्त को अभ्यर्थी दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आवेदन पत्र वापस ले सकते हैं। 13 अगस्त को ही शाम पांच बजे अंतिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 18 अगस्त को सुबह 10:30 से दोपहर दो बजे तक मतदान किया जाएगा, जिसमें अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे। दोपहर तीन बजे से मतगणना एवं परिणामों की घोषणा होने लगेगी। नामांकन भरे जाने के बाद चुनावी तस्वीर बहुत हद तक स्पष्ट हो गई है। क ोर्ट के वकीलों में चुनावी खुमार बढऩे लगा है। देखने वाली बात रहेगी कि अब 13 को कितने अधिवक्ता अपने नाम वापस लेते हैं अथवा चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।
Hindi News / Narsinghpur / अधिवक्ता संघ की चुनाव की प्रत्याशी नामांकन सूची जारी निवर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव फिर मैदान में