script15 फुट का विशालकाय अजगर पकड़कर वन विभाग को सौंपा | A 15 foot giant python caught and handed over to the forest department | Patrika News
नरसिंहपुर

15 फुट का विशालकाय अजगर पकड़कर वन विभाग को सौंपा

बीएसएफ जवान ने दिया जीवों से प्रेम करने का संदेश

नरसिंहपुरOct 22, 2018 / 05:12 pm

ajay khare

ajgar

ajgar

सालीचौका। जीव जंतुओं का जीवन भी बड़ा अनमोल है। सबको जीने और स्वत्रंत रहने का अधिकार है चाहे वह मनुष्य हो या छोटा बड़ा जीव, सबकी जान बहुत कीमती है। साथ ही प्रत्येक जीव पर्यावरण के लिए भी उपयोगी है। यही संदेश दिया एक बीएसएफ जवान राजेश वर्मा तथा सत्यपाल रघुवंशी, दिलीप, तेजराम वर्मा ने। जहां एकओर अधिकतर लोग सर्पों को देखकर उन्हें मार दिया करते हैं, लोग उनसे डरते हैं। लेकिन उक्त लोगों ने एक टपरिया में घुसे विशालकाय अजगर को कड़ी मशक्कत से पकड़कर उसे सुरक्षित बोरी में भरकर दो किमी दूर सालीचौका में लाकर तेजराम की निजी दुकान की खाली शटर में खुला छोड़ दिया। जिससे उसके शरीर में कोई नुकसान न पहुंचे। मामला इस प्रकार का है कि बीते दिवस आउटर सिंग्नल के पास सालीचौका निवासी तेजराम वर्मा अपने कोली वाले खेत पर घूमने गए तो तभी अचानक उनको खेत पर बनी टपरिया में एक विशाल अजगर दिखा। जिसकी लंबाई लगभग 15 फुट वन विभाग द्वारा बताई जा रही है। कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे की मेहनत से उसे पकड़कर बोरे में भरकर सालीचौका लाया गया जहां पर तेजराम वर्मा ने उसे अपनी दुकान की शटर में खुला रख दिया। जिससे उसे कोई नुकसान न हो, इसके साथ वन विभाग को सूचित किया गया। तत्काल परिक्षेत्र गाडरवारा के मार्गदर्शन में आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम आई और तेजराम वर्मा की शटर से वनकर्मी फिर अजगर को पकड़ कर जंगल ले गए। वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक बारहाबड़ा आरडी कौरव, घनश्याम श्रीवास वनरक्षक बैरागढ़, नारायण वर्मा वाहन चालक, रामश्रेष्ठ ठाकुर मौजूद आदि मौजूद रहे। तत्काल परिक्षेत्र गाडरवारा के मार्गदर्शन में आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम आई और तेजराम वर्मा की शटर से वनकर्मी फिर अजगर को पकड़ कर जंगल ले गए। वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक बारहाबड़ा आरडी कौरव, घनश्याम श्रीवास वनरक्षक बैरागढ़, नारायण वर्मा वाहन चालक, रामश्रेष्ठ ठाकुर मौजूद आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Narsinghpur / 15 फुट का विशालकाय अजगर पकड़कर वन विभाग को सौंपा

ट्रेंडिंग वीडियो