scriptचाचा के साथ मारपीट करने वाले को ६ माह का कठोर कारावास | 6 months jail to bhatija | Patrika News
नरसिंहपुर

चाचा के साथ मारपीट करने वाले को ६ माह का कठोर कारावास

पारिवारिक विवाद में चाचा से मारपीट करने वाले भतीजे को कोर्ट ने ६ माह के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है।

नरसिंहपुरJan 04, 2020 / 09:05 pm

ajay khare

court stopped auction of shyama prasad mukherjee nagar in chittorgarh

चित्तौडगढ़़ में भूखंडों की नीलामी में उच्चतम बोली के बावजूद कोर्ट ने लगाई रोक, बताया पारदर्शिता का अभाव

नरसिंहपुर. पारिवारिक विवाद में चाचा से मारपीट करने वाले भतीजे को कोर्ट ने ६ माह के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। अजय कुमार चौहान की न्यायालय ने आरोपी घनश्याम चौधरी पिता धरमदास चौधरी निवासी निरंजन वार्ड थाना कोतवाली, नरसिंहपुर को ६-६ माह के कठोर कारावास एवं 500-500 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जुगल कुमार 10 जून 2016 को अपने घर से काम करने विंध्य सिटी गया था, उसी समय उसकी पत्नी द्वारा मोबाईल फोन पर सूचना दी गई कि भतीजा घनश्याम बच्चों के उपर से विवाद कर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। तब वह विंध्य सिटी से काम छोड़कर अपने घर गया तो घनश्याम मां-बहन की गंदी-गंदी गाली दे रहा था, उसने गाली देने से मना किया तो घनश्याम जुगल किशोर के साथ झूमा-झटकी करने लगा और उसे नाली में पटक दिया। जिससे उसे माथे पर चोट आई, और खून निकलने लगा। जुगल कुमार के पिता को बीच-बचाव करते समय दाहिने पैर की पिन्डली के पास चोट आई। प्रकरण की पैरवी एडीपीओ इन्द्रमणि गुप्ता द्वारा की गई।
छात्र से अप्राकृतिक कृत्य के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल
नरसिंहपुर. छात्र से अप्राकृतिक कृत्य के आरोपी शासकीय स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। तेंदूखेड़ा क्षेत्र में एक शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रुद्र प्रताप सिंह धुर्वे पर कक्षा चौथी के एक छात्र ने आरोप लगाया था कि शिक्षक उसके साथ कई दिनों से दुष्कर्म का प्रयास करता चला आ रहा था । कई दिनों से छात्र को स्कूल के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। छात्र की जानकारी पर उसके परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिस पर
पुलिस ने शिक्षक रुद्रप्रताप सिंह धुर्वे के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 506 और 3,4,5 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
वर्जन
छात्र से अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में शासकीय शिक्षक रुद्र प्रताप सिंह धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
रााजेंद्र बागरी, थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा

Hindi News / Narsinghpur / चाचा के साथ मारपीट करने वाले को ६ माह का कठोर कारावास

ट्रेंडिंग वीडियो