scriptलोक अदालत में निपटाए 515 प्रकरण, 2 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित | 515 cases disposed in Lok Adalat, more than 200 million award passed | Patrika News
नरसिंहपुर

लोक अदालत में निपटाए 515 प्रकरण, 2 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

नरसिंहपुरMar 09, 2019 / 09:05 pm

ajay khare

लोक अदालत में निपटाए 515 प्रकरण, 2 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

लोक अदालत में निपटाए 515 प्रकरण, 2 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया। आरके नागपुरे जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया गया।
जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय गाडरवारा में कुल 24 खण्डपीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल व आपराधिक मामले एवं अपीलीय मामले प्रीलिटिगेशन मामले बैंक, विद्युत एवं नगरपालिका के मामले रखे गये थे। इसमें कुल गठित खंडपीठों द्वारा न्यायालयों में लंबित सिविल प्रकरण 4 आपराधिक प्रकरण 9 सहित कुल 172 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें प्रीलिटिगेशन प्रकरण 343 सहित कुल 515 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल अवार्ड राशि 24179882 पारित हुई तथा कुल 644 व्यक्ति लाभांवित हुए।
लोक अदालत में एसके पाण्डेय, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, विवेक पटेल, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, केएन अहिरवार, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश, अजय कुमार चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वप्नश्री सिंह, जेएमएफसी, रूचि सगर, जेएमएफसी, कमलेश साहू, अनुदिता चौरसिया, जेएमएफसी, वेदप्रकाश सगर, जेएमएससी, पुष्पेन्द्र सिंह, जेएमएससी, अध्यक्ष, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ नरसिंहपुर एवं समस्त अधिवक्ता, बंैक, विद्युत मण्डल के अधिकारीगण मौजूद थे।

Hindi News / Narsinghpur / लोक अदालत में निपटाए 515 प्रकरण, 2 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

ट्रेंडिंग वीडियो