scriptरामजी बाबा मेला: यहां पेश की जाती है देशभर में एकमात्र सद्भाव की चादर | Sant Shiromani Shri RamJi Baba in Hoshangabad news and image | Patrika News
होशंगाबाद

रामजी बाबा मेला: यहां पेश की जाती है देशभर में एकमात्र सद्भाव की चादर

समाधि से दरगाह पहुंची चादर के साथ मेला शुरु

होशंगाबादJan 30, 2018 / 11:12 am

sandeep nayak

Sant Shiromani Shri RamJi Baba in Hoshangabad news and image

Sant Shiromani Shri RamJi Baba in Hoshangabad news and image

होशंगाबाद। मां नर्मदा की नगरी में सद्भाव की एक ऐसी मिसाल है जो शायद ही देश में कहीं देखने को मिले। रामजी बाबा मेला में इसक नजारा देखने को मिलता है। मंगलवार सुबह मेला शुभारंभ पर शहर के हजारों लोग इसके साक्षी भी बने।
संत शिरोमणी रामजी बाबा और गौरीशाह बाबा की दोस्ती की मिशाल और नर्मदांचल का गौरव संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले का शुभारंभ मंगलवार किया। सुबह 9 बजे सद्भाव की चादर संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा समाधि स्थल से उनके मित्र गौरीशाह दाता की दरगाह पर पेश की गई। रात 7.30 बजे से मेले का शुभारंभ किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा होंगे।
Sant Shiromani Shri RamJi Baba in Hoshangabad news and image
चंद्रग्रहण की वजह से बंद रहेंगे पट
मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे निशान दर्शन, आरती व प्रसाद वितरण रात ९.३० बजे से शुरू होगा। प्रति वर्ष माघ की पूर्णिमा को बाबा का निशान चढ़ता है एवं मेला उत्सव मनाया जाता है। ३१ को पूर्णिमा है लेकिन चंद्रग्रहण की वजह से कार्यक्रम को एक दिन पहले किया गया है। बुधवार को सुबह ७.१५ बजे से रात ८.३० बजे तक समाधि स्थल के पट बंद रहेंगे।
इस प्रकार होता है मेला का शुभारंभ
रामजी बाबा के मेले की शुरुआत गौरी शाह बाबा को निशान चढ़ाने के बाद ही होती है, निशान के रूप में श्रद्धालु रामजी बाबा की समाधि से चादर लेकर ग्वाल टोली स्थित गौरी शाह बाबा की दरगाह पहुंचते हैं। इसके बाद ही मेला शुरू होता है। इसका कारण दोनों संतों के बीच अलग-अलग धर्म का होने के बाद भी प्रगाढ़ मित्रता होना है। एक हिंदू संत रामजी बाबा और दूसरे मुस्लिम संत गौरी शाह बाबा की दोस्ती हर किसी के लिए मिशाल है।
Sant Shiromani Shri RamJi Baba in Hoshangabad news and image
मजार और समाधि पर नजर आती है दोस्ती
दोनों संतों की दोस्ती उनकी मजार और समाधि पर भी दिखती है। समाधि पर जहां मजार का चिन्ह है वहीं मजार पर समाधि का निशान है। कहते हैं कि रामजी बाबा की समाधि के निर्माण के समय समाधि के शिखर पर छतरी अपनी जगह पर नहीं लग रही थी, तब रामजी बाबा ने पुजारी को स्वप्न में दर्शन देकर गौरीसा बाबा की दरगाह से प्रतीक के रूप में एक पत्थर लाने को कहा था, जैसे ही उस पत्थर को छतरी के साथ लगाया सब ठीक हो गया। ऐसा ही प्रतीक चिन्ह गौरी शाह बाबा की दरगाह पर रामजी बाबा की समाधि पर प्रतीक के रूप में गुंबज पर लगा है।
गादी और चरण पादुकाएं मौजूद
रामजी बाबा के समाधि लेने के सैकड़ों साल बाद भी उनकी चरण पादुकाएं और गादी समाधि स्थल के पीछे घर में सुरक्षित हैं। जहां शहरवासी दर्शन करने पहुंचते हैं।

डेढ़ सौ साल से जल रही अखंड ज्योति
रामजी बाबा की समाधि पर करीब डेढ़ सौ सालों से अखंड ज्योत जल रही है। मंदिर के गणेश दास महंत बताते हैं कि वह बाबा की 11 वीं पीढ़ी के वंशज हैं। हमारे पूर्वजों ने भी इस ज्योति का जिक्र किया है।
सुनील दत्त और ऋषि कपूर भी पहुंचे
रामजी बाबा की समाधि पर फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद रहे सुनील दत्त और फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर भी यहां आकर दर्शन कर चुके हैं।

हर मंगल शुरुआत से पहले दर्शन
शहर में कोई भी मांगलिक कार्य की शुरुआत बिना बाबा के आर्शीवाद के नहीं होती है, चाहे वह शादी विवाह हो या व्यापार व्यवसाय की शुरुआत।

Hindi News / Hoshangabad / रामजी बाबा मेला: यहां पेश की जाती है देशभर में एकमात्र सद्भाव की चादर

ट्रेंडिंग वीडियो