scriptसतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी, रोमांचित कर देने वाला वीडियो आया सामने | Rare Changeable Hawk Eagle seen in Satpura Tiger Reserve thrilling see video | Patrika News
नर्मदापुरम

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी, रोमांचित कर देने वाला वीडियो आया सामने

ये पक्षी अकसर बड़े राष्ट्रीय उद्यानों के साथ साथ सघन जंगलों में ही नजर आता है। ऐसे में इसका सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में दिखाई देना पक्षी प्रेमियों को खुशी और रोमांच से भरपूर कर देने वाला है।

नर्मदापुरमMar 02, 2024 / 10:24 pm

Faiz

Changeable Hawk Eagle

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी, रोमांचित कर देने वाला वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र में चेंजेबल हॉक ईगल (बाज) के सब एडल्ट को एसटीआर में पहली बार देखा गया। इस दुर्लभ पक्षी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे पक्षी प्रेमियों के बीच खासा देखा जा रहा है। बता दें कि ये पक्षी अकसर बड़े राष्ट्रीय उद्यानों के साथ साथ सघन जंगलों में ही नजर आता है। ऐसे में इसका सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में दिखाई देना पक्षी प्रेमियों को खुशी और रोमांच से भरपूर कर देने वाला है।

आपको बता दें कि परिवर्तनशील बाज़-ईगल आम तौर पर ऊपर से गहरे भूरे रंग के होते हैं। वहीं नीचे हल्का सफेद रंग होता है। ये अकसर डेंस फॉरेस्ट और वुड फॉरेस्ट में ही दिखाई देते हैं। सतपुड़ा टाइगर के इलाके में पहली बार दिखा चेंजेबल हॉक ईगल (बाज) को एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टेस में कहा जा रहा है कि उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस चेंजेबल हॉक ईगल पक्षी की विशेषता ये है कि बचपन से लेकर बढ़ती उम्र तक अपने शरीर का रंग बदलता रहता है। इसलिए इसका नाम चेंजेबल हॉक ईगल पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती के दूल्हा को मार डाला, खौफनाक है मर्डर प्लान

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tqjpo

इसका ऊपरी हिस्सा शुरुवाती में भूरे, उसके बाद सुनहरे और धीरे-धीरे कई रंग में बदलता रहता है। ये ईगल अक्सर चुप रहता है और आवाज बहुत कम निकलता है। लेकिन प्रतीक ठाकुर ने इसके आवाज (कॉलिंग) को भी रिकॉर्ड किया है, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि यह अपने रहने के लिए क्षेत्र बना रहा है। ईगल के इस प्रजाति के दिखाई देने के बाद से ही लगातार विभिन्न क्षेत्रों से अब पक्षी प्रेमी इस जंगल का रुख कर रहे हैं।

Hindi News / Narmadapuram / सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी, रोमांचित कर देने वाला वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो