इससे एएसपी रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में आमदईघाटी कैम्प एवं छोटेडोंगर थाना से डीआरजी बल एवं बस्तर फॉईटर की टीम आरोपी पता तलाश एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु धनोरा क्षेत्र के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की 2022 में ग्राम राजपुर के आगे टेकरी के पास बम ब्लास्ट की घटना एवं ग्राम रायनार मरघट के आगे आगजनी की घटना कारित करने वाले प्रकरण के नामजद आरोपी कर्मा कोहड़ामी अपने घर मलसकट्टा में होना पता चला था।
इससे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर एक संदेहीं को पकड़ा गया। इसने पूछताछ करने पर अपना नाम कर्मा कोहड़ामी पिता रामू उम्र 35 निवासी मलसकट्टा थाना ओरछा का होना बताया था। इसके साथ ही पुलिस पार्टी एवं जनता को नुकसान पहुचाने के लिए इनके द्वारा नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग ग्राम राजपुर के आगे टेकरी में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इसके साथ ही संदेहियों से पूछताछ पर माड़ डिविजन नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत पंचायत स्तर में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में 8-10 वर्ष से सक्रिय था।