गांजा के लिए पैसे नहीं देने पर आया गुस्सा… हाथ-मुक्का और पाइप से करदी जमकर पिटाई, 4 गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रति दिन की तरह आमदई माइंस में कार्य करने जा रहे मजदूर शुक्रवार को भी आमदई माइंस कार्य में लगें हुए थे तभी माओवादियों द्वारा लगाये गये आईडी चपेट में रितेश गागड़ा आ गया और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई वही एक मजदूर श्रवण कुमार गागड़ा लापता बताया जा रहा है जिसकी पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है घटना बाद से माइंस में कार्यरत मज़दूरों में दहशत फैल गई है लापता मजदूर की खोजबीन में पुलिस के साथ ही स्थानीय माइंस मजदूर भी जुट गए हैं ।