CG News: केरल जैसा संवारा जाएगा नारायणपुर
केरल की तर्ज पर नारायणपुर को संवारने की पहल कोण्डागांव में नारियल बोर्ड ने की है। नारियल बस्तर में बहुतायत में बिकता है। लेकिन अधिकांश नारियल केरल और आंध्रप्रदेश से यहां आता है। (CG News) वन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर को नारियल हब बनाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।Narayanpur IED Blast: SIA करेगी धमाके की जांच, 2 जवान बुरी तरह हुए थे घायल
गांव-गांव में बांटे जा रहे नारियल के पेड़
कलेक्टर विपिन मांझी ने बताया कि गांव-गांव में नारियल ( Narayanpur District ) के पौधे बांटे जा रहे हैं। जिले के एजुकेशन हब गरंजी, बंधवा तालाब, पुलिस लाइन, महाविद्यालय परिसर, आईटीआई सहित ग्रामीण इलाकों में इसका पौध रोपण किया जाएगा। जलवायु नारियल के लिए उपयुक्तउद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक तोषण चंद्राकर बताते हैं कि नारायणपुर की जलवायु नारियल के पेड़ के लिए अनुकूल है।