Narayanpur Naxal Encounter: अबुझमाड़ के जंगलों में 1400 जवानों ने नक्सलियों को घेरा, ताबड़तोड़ फायरिंग से 5 माओवादी ढेर…कई घायल
Narayanpur Naxal Encounter: अबुझमाड़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों पर बड़ा हमला बोला है जिसमें अब तक पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है।
Narayanpur Naxal Encounter: अबुझमाड़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों पर बड़ा हमला बोला है जिसमें अब तक पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। रात होने की वजह से जवान पर इलाके की सर्चिंग नहीं कर पाए है। सुबह फिर अभियान शुरू होगा तब मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ने अनुमान है। समाचार लिखे जाने तक फोर्स जंगल में ही कैंप किए हुए है।
एसपी ने बताया कि अबुझमाड़ में महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर 5 जिलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लॉच किया था। पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन में दर्जनभर से अधिक नक्सली मारे गए है लेकिन आज शाम तक जवानों घटना स्थल से 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए है। फोर्स पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस का यह भी दावा है कि बड़ी संख्या में नक्सलियों को गोली भी लगी है। रात होने के कारण से फोर्स ने जंगल में सर्चिंग अभियान रोक दिया है सुबह फिर से इलाके में फोर्स का ऑपरेशन चलाया जाएगा। नक्सलियों के ठिकाने से फोर्स ने बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है।
Narayanpur Naxal Encounter: 1000 से ज्यादा जवानों ने बोला धावा
इस ऑपरेशन में 5 जिलों से 1 हजार से अधिक जवान अलग-अलग टुकड़ियों में 30 जून को सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इसमे कोंडागांव, दंतेवाड़ा,जगदलपुर, कांकेर, नारायणपुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, बीएसएफ, आईटीबीपी 53वी वाहिनी जवान शामिल है। इससे सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्चिंग करते हुए मंगलवार की सुबह अबुझमाड़ के घमंडी पहुचने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है। इसमे नक्सली और जवानों के बीच 2 दिन से रुक-रुक फायरिंग हो रही है। यह इलाका धुर नक्सल प्रभावित है।
CG Naxal Encounter: 2 जुलाई तक 138 नक्सली मारे गए
2 जुलाई को हुई मुठभेड़ के साथ ही छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 136 माओवादी मारे गए, जबकि रायपुर संभाग के अंतर्गत धमतरी जिले में दो अन्य मारे गए।
Naxal Encounter: इस वर्ष मिली बड़ी सफलता
– 27 मार्च को बीजापुर के चिपुरभट्टी में छह नक्सली ढेर। – 2 अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर में 13 नक्सली मारे गए। – 16 अप्रैल को अबूझमाड़ के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर। – 30 अप्रैल को अबूझमाड़ के टेकमेटा में 10 नक्सली मारे। – 10 मई को बीजापुर के पीड़िया में 12 नक्सली ढेर। – 23 मई अबूझमाड़ के रेकावाही में आठ नक्सली मारे। – 7 जून को अबूझमाड़ के मुंगेडी में सात नक्सली मारे। – 15 जून को अबूझमाड़ के कोड़तामेटा में आठ नक्सली मारे।
Naxal Encounter In CG: देखिए चार्ट
यहां पिछले कुछ वर्षों में बस्तर में नक्सली आतंकी घटनाओं और हताहतों की संख्या को दर्शाने वाला डेटा चार्ट है, जिसे हिंदी में लेबल किया गया है। यह चार्ट 2018 से 2023 तक घटनाओं और हताहतों की संख्या में गिरावट का रुझान दर्शाता है।
नक्सल विरोधी अभियानों का डेटा चार्ट
यह जनवरी 2024 से जून 2024 तक छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों का डेटा चार्ट दिया गया है। यह चार्ट छह महीने की अवधि में किए गए अभियानों की संख्या, गिरफ्तार नक्सलियों, निष्प्रभावी नक्सलियों, सुरक्षा बलों को लगी चोटों और घायल हुए नागरिकों को प्रदर्शित करता है।
Hindi News / Narayanpur / Narayanpur Naxal Encounter: अबुझमाड़ के जंगलों में 1400 जवानों ने नक्सलियों को घेरा, ताबड़तोड़ फायरिंग से 5 माओवादी ढेर…कई घायल