CG Naxal News: 5 जवान हुए शहीद
आत्मसमर्पित अरब उर्फ कमलेश माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी तथा पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी एवं सचिव के पद पर कार्यरत था। नक्सली अरब उर्फ कमलेश 6 अप्रैल 2010 में सुकमा ताड़मेटला घटना में 76 जवान शहीद की घटना में शामिल रहा है। वहीं हेमलाल आमदई एरिया कमेटी सचिव 2021 के बुकिन्नतोर आईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे। रंजित 2018 की इरपानार एबुश की घटना में शामिल रहा था। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने बिना हथियार के किया समर्पण
CG Naxal News: इन आत्मसमर्पित
नक्सलियों पर शासन ने 8-8 लाख रुपए के इनाम की घोषण की थी। इन नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटकर एसपी प्रभात कुमार के समक्ष बिना हथियार के समर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि चेक प्रदान किया गया है। इसके आत्मसमर्पित नक्सलियों शासन की पुर्नवास नीति के तहत अन्य लाभ प्रदान किया जाएगा।