जब खूंखार नक्सली 12 बोर की बंदुक के साथ पंहुचा एसपी के सामने, जानिये फिर क्या हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबल नारायणपुर के अबूझमाड़ जगंलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 नक्सली मारे गए। एनकाउंटर में दो जवान घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेज दिया गया है।छत्तीसगढ़ के हनुमान ने खुद को बताया राम का वंशज, सुप्रीम कोर्ट में किया एफिडेविट दाखिल
पुलिस के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर इलाके में निकली थी, तभी वहां मौजूद नक्सलियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। डीआरजी की जवाबी कार्रवाई में 7 नक्सली मारे गए।3 अगस्त को मारे गए थे 7 नक्सली
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों का ऑपरेशन लगातार चल रहा है। अगस्त महीने के शुरुआत में ही राजनांदगांव जिले में सुरक्षाकर्मियों ने सात नक्सलियों को मार गिराया था और उनके पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। ये घटना 3 अगस्त की है ।थाना प्रभारी की सक्रियता के कारण आखिरी बार पति को देख पायी पत्नी, जानिये क्या है पूरा मामला
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक कमललोचन कश्यप ने बताया कि मारे गए सभी नक्सली खूंखार और इनामी थे, जिनकी पहचान सुखदेव (आठ लाख रुपये), प्रमिला (पांच लाख रुपये), सीमा (पांच लाख रुपये), रितेश (पांच लाख रुपये), मीना (पांच लाख रुपये), ललिता (दो लाख रुपये) शिल्पा (दो लाख रुपये) के रूप में हुई है।