बरामद हथियार का पाकिस्तानी आर्मी करती है उपयोग
घटना स्थल से G-3 रायफल (American G3 assault rifle) भी बरामद हुई है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि ‘यह हथियार पाकिस्तानी आर्मी (Pakistani Army) भी इस्तेमाल करती है। इससे पहले भी सुकमा में एक नक्सली मुठभेड़ के दौरान G-3 रायफल (G3 assault rifle) बरामद हुई थी। यही नहीं बिहार के रजौली इलाके के नक्सलियों के पास से पाकिस्तान (Pakistan) में निर्मित गोली भी बरामद हुई थी। जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की नक्सलियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।इनामी थे मारे गए नक्सली
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली दीपक पर पांच लाख और रतिराम पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। उत्तर बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर जवानों की हौसला अफजाई करने पहुंचे, डीजीपी डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने और 3 नक्सलियों के घायल होने की बात कही है।