नागौर

बाइक पर बांधकर युवती को घसीटा, शादी के लिए लाया था खरीदकर, वीडियो वायरल

राजस्थान के नागौर जिले का मामला, पुलिस ने स्व प्रसंज्ञान लेकर किया मामला दर्ज, पीडि़ता आरोपी की पत्नी बताई जाती है, पीडि़त पक्ष की ओर से अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा था मामला, एक माह पुराना वीडियो किसी से आरोपी के झगड़े के बाद हुआ वायरल

नागौरAug 12, 2024 / 09:31 pm

pushpendra shekhawat

राजस्थान के नागौर जिले से एक शर्मनाक ​वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल से बांधकर घसीट रहा है। वीडियो पांचौड़ी थाना क्षेत्र का है। वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जाता है। पांचौड़ी थाना पुलिस ने खुद प्रसंज्ञान लेकर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी प्रेमाराम मेघवाल (35) को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में बाइक प्रेमाराम चला रहा है, जबकि उसने पीछे युवती को बांध रखा है। युवती चिल्ला रही है। खास बात यह कि इस दौरान एक महिला भी उस रास्ते पर दिखाई दे रही है पर उसने भी इसका विरोध नहीं किया। बताया जाता है कि महिला उसकी पत्नी है। यूपी अथवा बिहार से शादी के नाम से लाई गई यह पीडि़ता अभी बहन के पास जैसलमेर में बताई जाती है।

झगड़े के बाद वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि यह वीडियो करीब एक महीने पहले का है। रविवार की शाम किसी साथी के साथ शराब पीने के बाद प्रेमाराम का झगड़ा हो गया था। जिससे झगड़ा हुआ था, उसी ने इस वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पांचौड़ी ही नहीं नागौर मुख्यालय तक हड़कम्प मच गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमाराम को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। बताया जाता है कि युवती बिहार अथवा यूपी की है। शादी कर प्रेमाराम उसे अपने साथ ही रखता था। अब किस वजह से ऐसा हुआ, यह पता नहीं चला है। पीडि़त पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।

Hindi News / Nagaur / बाइक पर बांधकर युवती को घसीटा, शादी के लिए लाया था खरीदकर, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.