पुलिस ने आरोपी प्रेमाराम मेघवाल (35) को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में बाइक प्रेमाराम चला रहा है, जबकि उसने पीछे युवती को बांध रखा है। युवती चिल्ला रही है। खास बात यह कि इस दौरान एक महिला भी उस रास्ते पर दिखाई दे रही है पर उसने भी इसका विरोध नहीं किया। बताया जाता है कि महिला उसकी पत्नी है। यूपी अथवा बिहार से शादी के नाम से लाई गई यह पीडि़ता अभी बहन के पास जैसलमेर में बताई जाती है।
झगड़े के बाद वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया कि यह वीडियो करीब एक महीने पहले का है। रविवार की शाम किसी साथी के साथ शराब पीने के बाद प्रेमाराम का झगड़ा हो गया था। जिससे झगड़ा हुआ था, उसी ने इस वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पांचौड़ी ही नहीं नागौर मुख्यालय तक हड़कम्प मच गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमाराम को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। बताया जाता है कि युवती बिहार अथवा यूपी की है। शादी कर प्रेमाराम उसे अपने साथ ही रखता था। अब किस वजह से ऐसा हुआ, यह पता नहीं चला है। पीडि़त पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।