-चाइनीज मांझों ने कई जगह तारों को हिलाया, खींचा, स्पॉर्किंग होने से बिजली गायब रही
नागौर. मकर संक्रांति पर्व पर दिन भर शहर की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी रही। पतंगबाजों में एक-दूसरे की पतंग काटने की मची होड़ में कई जगहों पर बिजली के तारों की हुई स्पॉर्किंग से बिजली लगभग पूरे दिन गुल रही। स्थिति यह रही कि तारों को दुरुस्त करने के बाद बिजली आते ही, फिर चली जाती। यह क्रम देर शाम तक मंगलवार को बना रहा। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पतंगबाजों ने मंगलवार को शहर की बिजली गुल कर दी। पतंगों में बंधी चाइनीज मांझे की पतंगबाजों में परस्पर चली होड़ में बिजली विभाग दिन भर हांफता रहा। इसके चलते शहर में इंदिरा कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, सुगन सिंह सर्किल, सोनीबाड़ी, प्रतापसागर कालोनी, पीएचडीई कॉलोनी, मानासर चौराहा, काठडिय़ा का चौक, बाठडिय़ा का चौक, मिश्रावाड़ी, भूरावाड़ी, किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार आदि क्षेत्रों में बिजली घंटों गुल रही। बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े दस बजे इंदिरा कॉलोनी बिजली गुल हुई तो दोपहर में करीब डेढ़ बजे लौटी। इसी तरह नया दरवाजा क्षेत्र में भी बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। इस संबंध में लोगों डिस्कॉम के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल की तो पता चला कि कई जगहों पर तारों में फंसे चाइनीज मांझों के चलते स्पार्किंग हो गई है। इससे पूरा शहर परेशान रहा।
इनका कहना है…
बिजली के तारों में कई जगहों पर चाइनीज मांझे की वजह से स्पार्किंग होने के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था प्रभावित रही। कई जगहों पर तारों को दुरुस्त कराकर व्यवस्था सुचारु कराई गई।
तरुण कुमार खत्री, सहायक अभियंता, विद्युत वितरण निगम अजमेर-नागौर
नागौर. राजस्थान राज्य सॉफ्टबॉल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव में नागौर के शिवशंकर व्यास वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। व्यास चुनाव में प्रतिद्वंदी के रूप में दौसा के सरदार सिंह को एक मत से पराजित करने में सफल रहे।
नागौर. शहर में मकर संक्रांति पर्व मिष्ठानों की दुकानों पर भी भीड़ रही। विशेषकर घेवर एवं फिणी के साथ ही तिल के लड्डू, गजक एवं तिलपट्टी की जमकर खरीदारी हुई।
नागौर. मकर संक्रांति पर्व पर मिष्ठान की सजी दुकानें
नागौर. विश्व हिंदू परिषद की ओर से बढ़ती सर्दी को देखते हुए मकर संक्रांति पर्व पर शीतला माता मंदिर के पीछे स्थित नायक बस्ती में मंगलवार को जरूरमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। परिषद के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि परिषद के उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा एवं घनश्याम करवा के सौजन्य से सेवा भारती के भटियाणी सिलाई केन्द्र में महिलाओं सहित 18 परिवारों में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण करने में विहिप के जिला मंत्री मेघराज राव एवं सत्संग प्रमुख पुखराज चावला आदि थे।