नागौर. ग्राम ताऊसर में सुंदरबास में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, चांदमल कच्छावा, मुन्नालाल कच्छावा, मुन्नालाल कच्छावा, बालकिशन देवड़ा आदि ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माली समाज अध्यक्ष देवड़ा ने स्वामी विवेकानंद के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
नागौर. अलाय में रविवार को एक दिवसीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 47 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया। ग्राम में दो जनों का आधार कार्ड अपडेट किया गया। संावलरलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर सुबह दस बजे से पांच बजे तक लगा था। इस दौरान पटवारी सुभाष ने शिविर में ग्रामीणों को येाजना के बारे में जानकारी भी दी।
नागौर. चेनार में संत लिखमीदास क्रिकेट स्टेडियम में हुए सैनी माली प्रीमियर लीग का विजेता राइजिंग स्टार ने जीता। फाइनल मैच सैनी इलेवन व राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमें राइजिंग स्टार ने सैनी इलेवन को चार विकेट से हरा कर खिताब जीता। फाइनल मैच में राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सैनी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 146 रन बनाए। जिसमें राकेश सांखला ने शानदार अर्धशतक लगाया। दीपक सांखला ने 30 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की ओर से देवेंद्र सोलंकी ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। जवाब में राइजिंग स्टार ने 147 का लक्ष्य 19 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस प्रकार राइजिंग स्टार ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सैनी माली प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। जिसमें ईश्वर सांखला ने 37, देव सोलंकी ने 30 तथा देवेंद्र सोलंकी ने 18 गेंद पर 29 रनों की तेज पारी खेल कर अपनी टीम को जिताया।सैनी इलेवन की तरफ से राकेश ने 3 विकेट लिए। देवेंद्र सोलंकी को मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज ईश्वर सांखला , बेस्ट बोलर लाला सैनी, बेस्ट फिल्डर देव सोलंकी तथा मैन ऑफ द सीरीज ईश्वर सांखला को चुना गया।
नागौर. क्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन का 7वां स्थापना दिवस रविवार को अमर सिंह राठौड़ की छतरियों में मनाया गया। इस मौके पर छात्र धर्म व भारतीय संविधान विषय पर हुई संगोष्ठी में नरेन्द्र सिंह चाऊ ने कहा कि क्षत्रिय युवक संघ वर्षों से संस्कार निर्माण के कार्य में लगा हुआ है। समाज की अपेक्षाओं को देखते हुए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन जैसे कई आनुषंगिक संगठनों का गठन किया गया है। फाउंडेशन सकारात्मक सामाजिक भाव वाले युवाओं का संयोजन कर उन्हें समाज कार्य में संलग्न करना चाहता है। कार्यक्रम में नागौर प्रात प्रमुख उगम सिंह गोकुल, सुरजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि ने भी संगठन एवं इसकी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकश डाला।