scriptNagaur news Diary…आपसी भेदभाव छोडकऱ संतो किया एकजुटता का आह्वान | Naga Saints called for unity by leaving mutual differences | Patrika News
नागौर

Nagaur news Diary…आपसी भेदभाव छोडकऱ संतो किया एकजुटता का आह्वान

-ंसंत मोहनमदास महाराज की बरसी पर हुए विविध कार्यक्रमनागौर. शहर के राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी की बगीची में संत मोहनदास महाराज की 43वीं बरसी विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में जोधपुर के संत हीरादास महाराज ने कहा कि दुखी को सुखी करने वाला ही संत है। प्राणीमात्र को सत्य का संग कराकर उसे सुखी बनाने […]

नागौरJan 12, 2025 / 10:06 pm

Sharad Shukla

-ंसंत मोहनमदास महाराज की बरसी पर हुए विविध कार्यक्रम
नागौर. शहर के राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी की बगीची में संत मोहनदास महाराज की 43वीं बरसी विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में जोधपुर के संत हीरादास महाराज ने कहा कि दुखी को सुखी करने वाला ही संत है। प्राणीमात्र को सत्य का संग कराकर उसे सुखी बनाने वाला संत होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक में राम नाम की भूख होनी चाहिए। हिंदू समाज को जातिभेद से परे होकर एकजुट होने का आह्वान किया। केशवदासजी बगीची के महंत जानकीदास महाराज ने कहा की पशु पक्षियों के लिए सत्संग नहीं होता है। सत्संग केवल मनुष्य के लिए ही होता है। सत्संग से मनुष्य के अंदर विवेक पैदा होता है। पशु पक्षी में विवेक नहीं होता है, लेकिन ज्ञान तो पशु-पक्षी को भी होता है। विवेक केवल मनुष्य में ही होता है। इसलिए मनुष्य जन्म में हमें सत्संग के साथ आपसी भेदभाव को छोडकऱ सजग होते हुए एकजुट होने की आवश्यकता है। डेह के रामजी महाराज ने कहा कि प्रत्येक को समाज हित में कार्य करना चाहिए। आलस्यता का त्याग करेंगे तो समाज में प्रगति का पथ अग्रसर होगा। इसके पूर्व साध्वी सीताबाई , अमृता बाई , संत चरणदास महाराज, चेतनराम महाराज, बस्सी रामद्वारा के महंत सर्वेश्वर महाराज, गोविंद गुफा के राजाराम महाराज, सुखदेव महाराज, मामू पुरी महाराज, प्रभु नाथ महाराज, अनमोल महाराज, स्वामी हरिनारायण शास्त्री, माधव दास महाराज, जनकदास महाराज, पंकज दास महाराज, नैनी बाई सूरदास, के अलावा लक्ष्मणराम पोकरण, अशोक पंवार सुभाष पवांर भोमाराम पवांर व बाल संत सरजूदास महाराज आदि ने मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना समाधि पूजन महाप्रसादी में भाग लिया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
नागौर. ग्राम ताऊसर में सुंदरबास में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, चांदमल कच्छावा, मुन्नालाल कच्छावा, मुन्नालाल कच्छावा, बालकिशन देवड़ा आदि ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माली समाज अध्यक्ष देवड़ा ने स्वामी विवेकानंद के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
47 लाभार्थियों का किया भौतिक सत्यापन
नागौर. अलाय में रविवार को एक दिवसीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 47 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया। ग्राम में दो जनों का आधार कार्ड अपडेट किया गया। संावलरलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर सुबह दस बजे से पांच बजे तक लगा था। इस दौरान पटवारी सुभाष ने शिविर में ग्रामीणों को येाजना के बारे में जानकारी भी दी।
सैनी माली प्रीमियर लीग का विजेता बना राइजिंग स्टार

नागौर. चेनार में संत लिखमीदास क्रिकेट स्टेडियम में हुए सैनी माली प्रीमियर लीग का विजेता राइजिंग स्टार ने जीता। फाइनल मैच सैनी इलेवन व राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमें राइजिंग स्टार ने सैनी इलेवन को चार विकेट से हरा कर खिताब जीता। फाइनल मैच में राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सैनी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 146 रन बनाए। जिसमें राकेश सांखला ने शानदार अर्धशतक लगाया। दीपक सांखला ने 30 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की ओर से देवेंद्र सोलंकी ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। जवाब में राइजिंग स्टार ने 147 का लक्ष्य 19 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस प्रकार राइजिंग स्टार ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सैनी माली प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। जिसमें ईश्वर सांखला ने 37, देव सोलंकी ने 30 तथा देवेंद्र सोलंकी ने 18 गेंद पर 29 रनों की तेज पारी खेल कर अपनी टीम को जिताया।सैनी इलेवन की तरफ से राकेश ने 3 विकेट लिए। देवेंद्र सोलंकी को मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज ईश्वर सांखला , बेस्ट बोलर लाला सैनी, बेस्ट फिल्डर देव सोलंकी तथा मैन ऑफ द सीरीज ईश्वर सांखला को चुना गया।
संस्कार निर्माण में लगा हुआ है छात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन
नागौर. क्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन का 7वां स्थापना दिवस रविवार को अमर सिंह राठौड़ की छतरियों में मनाया गया। इस मौके पर छात्र धर्म व भारतीय संविधान विषय पर हुई संगोष्ठी में नरेन्द्र सिंह चाऊ ने कहा कि क्षत्रिय युवक संघ वर्षों से संस्कार निर्माण के कार्य में लगा हुआ है। समाज की अपेक्षाओं को देखते हुए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन जैसे कई आनुषंगिक संगठनों का गठन किया गया है। फाउंडेशन सकारात्मक सामाजिक भाव वाले युवाओं का संयोजन कर उन्हें समाज कार्य में संलग्न करना चाहता है। कार्यक्रम में नागौर प्रात प्रमुख उगम सिंह गोकुल, सुरजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि ने भी संगठन एवं इसकी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकश डाला।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…आपसी भेदभाव छोडकऱ संतो किया एकजुटता का आह्वान

ट्रेंडिंग वीडियो