scriptNagaur News: छोटी को बचाने के चक्‍कर में बड़ी भी डूबी, दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम | Two sisters died due to drowning pond in Nagaur | Patrika News
नागौर

Nagaur News: छोटी को बचाने के चक्‍कर में बड़ी भी डूबी, दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम

पशुओं के लिए पानी लाने को सरिता डिग्गी पर गई। यहां पानी निकालने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया।

नागौरSep 21, 2024 / 08:36 am

Anil Prajapat

pond
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। सदर थाना इलाके के ढींगसरा गांव में खेत पर बनी डिग्गी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। दोनों के शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार नागौर जिले के ढींगसरा में शुक्रवार की शाम सरिता (18) व रत्ना (20) खेत पर काम कर रही थीं। इस बीच पशुओं के लिए पानी लाने को सरिता डिग्गी पर गई। यहां पानी निकालने की कोशिश में जमी काई पर उसका पैर फिसल गया जिससे वो डिग्गी में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में रत्ना भी डूब गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का लाल जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद, ड्यूटी जाते समय करके गया था बहन की शादी का वादा

देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों को डिग्गी से निकाल कर नागौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर थाना के हैड कांस्टेबल राम कुंवार ने बताया कि डिग्गी में जमी काई से पहले एक बहन गिरी फिर दूसरी बहन उसे बचाने के प्रयास में जा गिरी। दोनों के शव जेएलएन की मोर्चरी में रखवाए हैं।

Hindi News / Nagaur / Nagaur News: छोटी को बचाने के चक्‍कर में बड़ी भी डूबी, दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो