scriptनवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की पुरानी यादें, देखिए तस्वीरें | Former students of Navodaya Vidyalaya refreshed old memories, see photos | Patrika News
नागौर

नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की पुरानी यादें, देखिए तस्वीरें

नवोदय विद्यालय कुचामन सिटी के पूर्व विद्यार्थियों की एलुमनी मीट आयोजित

नागौरDec 23, 2024 / 09:09 pm

shyam choudhary

Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
कुचामन सिटी नागौर. शहर के स्टेशन रोड पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। मीट में भाग लेने के लिए नागौर सहित प्रदेश के अलग अलग जिलों के साथ देश के अन्य राज्यों में नौकरी और व्यवसाय करने वाले पूर्व विद्यार्थी एवं पूर्व शिक्षक शनिवार शाम को ही कुचामन पहुंच गए और सांस्कृतिक संध्या में पुरानी यादों को ताजा किया। इस मौके पर विद्यालय से 1998 में पासआउट बैच की ओर से स्नेह भोज का आयोजन किया गया। दूसरे दिन रविवार को आयोजित एलुमनी मीट में विद्यालय से पासआउट 300 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों ने पहुंचकर न केवल एक-दूसरे के बारे में जाना, ब​ल्कि में नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया तथा बताया कि नवोदय विद्यालय में छात्रों को पढाई के साथ हर परिस्थिति का सामना करने व उनसे लङना भी सिखाता है। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य ओपी मुदगल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश होना ही सफलता की निशानी है। इसी प्रकार पूर्व प्राचार्य हरदेवराम आनंद व पेपसिंह राजावत ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। विद्यालय की प्राचार्य ओमवती दीक्षित ने सभी एलुमनी का आभार जताते हुए विद्यालय की आवश्यकताओं के बारे में एलुमनी एसोसिएशन को बताया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विद्यार्थी व वर्तमान में नवोदय विद्यालय कुचामन में शिक्षक के रूप में कार्यरत हनुमान चोयल ने किया।
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
एलुमनी मीट में विद्यालय के पूर्व ​शिक्षकों व वर्तमान ​शिक्षकों का सम्मान किया गया।
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

एलुमनी मीट के कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद सामूहिक नवोदय गीत ‘हमीं नवोदय हो’ का गान किया तो पूर्व विद्यार्थियों के रोंगटे खङे हो गए। इस दौरान छठी के बच्चों ने लाल टमाटर बङे मजेदार गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तो नन्हे मुन्ने बच्चों ने योगा नृत्य किया तो एमपी हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद रस्सी कूद नृत्य किया तो पूर्व विद्यार्थी धन्नाराम ने कविता पेश की तथा अल्का जांगीङ व रीना जांगीङ ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिए।
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
एलुमनी मीट में विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।
सभी पूर्व विद्यार्थियों का किया अभिनंदन

कार्यक्रम के दौरान नवोदय विद्यालय के प्रथम बैच 1993 से 2024 तक के करीब 300 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शाॅल व बैग भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। एलुमनी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅक्टर मूलाराम जांगू व दीपक नेहरा ने संबोधित करते हुए अपने-अपने कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी तथा नई जिम्मेदारी लेने वाले पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
1998 बैच के पूर्व विद्या​र्थियों ने प्रथम बैच के विद्या​र्थियों का किया सम्मान।
हार को पाॅजिटिव एंगल से लें

पूर्व विद्यार्थी डाॅक्टर कमल विश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों से कहा कि हार को सकारात्मक एंगल से लें और अगले प्रयास में और बेहतर करें, ताकि सफलता आपके कदम चूमे। प्रथम बैच के मनोज व्यास ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।
पारीक बने सोसायटी के अध्यक्ष

इस दौरान नवोदय विद्यालय एलुमनी सोसायटी का नया अध्यक्ष 1999 बैच के विद्यार्थी मनीष पारीक को चुना गया। वहीं 2000 बैच के शिवकरण मातवा को सचिव बनाया गया।
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
Alumni meet of former students of Navodaya Vidyalaya Kuchaman City
इन्होंने दिया सहयोग

एलुमनी मीट के कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य महेन्द्र चौधरी, ऊर्जा नवोदय सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष भरतपाल शेखावत, सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश कासनिया, ऊर्जा के संभाग अध्यक्ष सोहन चौधरी, चेतन चौधरी, प्रहलाद कङवा, सूरजनारायण चौहान, ओपी महला, आईआरएस दिनेश जांगीङ, आरएएस अधिकारी भंवरलाल जनागल, आरटीएस नारायण दहिया, पूर्व उप सरपंच प्रहलाद डूडी, डाॅक्टर सुभाष जाखङ, डाॅक्टर विजय चौधरी, मुकेश लोमरोड़, प्रदीप चौधरी, मुकेश पंवार, मानसिंह, श​क्तिसिंह डॉ. हरवेन्द्र चौधरी राधेश्याम, टिकमचंद, अशोक जोशी सहित 1998 बैच के पूर्व विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Hindi News / Nagaur / नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की पुरानी यादें, देखिए तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो