scriptNagaur patrika…सिटी डाकघर में 1.61 करोड़ के घोटाले का आरोपी सेवा से बर्खास्त | The accused of Rs 1.61 crore scam in Nagaur City Post Office was dismissed from service | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika…सिटी डाकघर में 1.61 करोड़ के घोटाले का आरोपी सेवा से बर्खास्त

-आरेापी के खिलाफ वर्ष 2021 में भारी भरकम राशि खुर्दबुर्द करने का मामला प्रकाश में आया था-डाक विभाग के साथ ही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भी की थी मामले की जांचनागौर. शहर के सिटी डाकघर में 1.61 करोड़ के घोटाले के आरोपी सुरेश पूनिया को डाक विभाग की ओर से सेवा से बर्खास्त कर दिया […]

नागौरNov 26, 2024 / 09:55 pm

Sharad Shukla

-आरेापी के खिलाफ वर्ष 2021 में भारी भरकम राशि खुर्दबुर्द करने का मामला प्रकाश में आया था
-डाक विभाग के साथ ही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भी की थी मामले की जांच

नागौर. शहर के सिटी डाकघर में 1.61 करोड़ के घोटाले के आरोपी सुरेश पूनिया को डाक विभाग की ओर से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई गत सप्ताह विभाग की ओर से की गई। गबन की गई राशि की वसूली के लिए जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को विभाग की ओर से लिखित में पत्र भेजकर आग्रह किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में सिटी डाकघर में कार्यवाहक उपडाकपाल के पद पर कार्यरत रहे सुरेश पूनिया के खिलाफ 1.61 करोड़ के गबन का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में इसी साल तत्कालीन जिला डाक अधीक्षक रहे रामलाल मूण्ड ने टीम गठित कर जांच कराई थी। जांच में प्राथमिक स्तर पर पुष्टी होने के पश्चात मुख्यालय रिपोर्ट भेजी थी। इस दौरान सुरेश पूनिया को निलंबित भी कर दिया गया था। बाद में विभाग की ओर से हुई अनुशंसा में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भी इसकी जांच की थी। घोटाले का मामला सामने आने के बाद हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद सुरेश पूनिया को सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई। अब घोटाला राशि की वसूली के लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में जिला डाक अधीक्षक रामलाल मूण्ड के पूर्व डाक विभाग में वर्ष 2021 में रहे तत्कालीन जिला डाक अधीक्षक ने आरोपी सुरेश पूनिया को गांधी चौक स्थित डाकघर में प्रतिनियुक्ति पर लगाया था। जबकि आरोपी पूर्व में ही करीब एक साल पूर्व ही एक वित्तीय गड़बड़ी के मामले में पकड़ा गया था। जांच रिपोर्ट में यह भी जांचकर्ता की ओर से स्पष्ट टिप्पणी भी की गई थी कि इसको किसी वित्तीय लेनदेन की जगहों पर भविष्य में नहीं लगाया जाए। इसके बाद भी तत्कालीन जिला डाक अधीक्षक की ओर से इसे पुन: इस रिपोर्ट को नजरअंदाज करते हुए वित्तीय लेनदेन सरीखी संवेदनशील जगहों पर इसे लगा दिया गया। नतीजन आरोपी ने इतने बड़ी घोटाला राशि को अंजाम दे दिया।
इनका कहना है…
सिटी डाकघर में 1.61 करोड़ के घोटाले के आरोपी सुरेश पूनिया को सेवा से विभाग की ओर से बर्खास्त कर दिया गया है।
रामावतार सोनी, जिला डाक अधीक्षक डाक विभाग नागौर

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…सिटी डाकघर में 1.61 करोड़ के घोटाले का आरोपी सेवा से बर्खास्त

ट्रेंडिंग वीडियो