लोकसभा चुनाव में भी हो यह व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में जिला प्रकार पुराने जिलों के कलक्टर को ही जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया, उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव भी होने की संभावना है। जिलों का भले ही पुनर्गठन हो गया, लेकिन लोकसभा क्षेत्र का अब तक परिसीमन नहीं हुआ है, ऐसे में यही संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पुरानी व्यवस्था रहेगी। हालांकि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि खुद यह चाहते हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के जिला कलक्टर को दी जाए, ताकि चुनाव कार्य आसान हो।
यह नागौर लोकसभा की स्थिति
नागौर लोकसभा में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। नागौर (डीडवाना-कुचामन जिले सहित) जिले में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें डेगाना व मेड़ता राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। नागौर से डीडवाना-कुचामन अलग होने के बाद नागौर लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्र नावां, डीडवाना, लाडनूं, मकराना व परबतसर डीडवाना जिले में रह गए हैं, जबकि नागौर जिले में नागौर, खींवसर व जायल तीन विधानसभा क्षेत्र ही रह गए हैं।