scriptराज्य निर्वाचन आयोग ने नए जिलों के कलक्टर्स को बनाया जिला निर्वाचन अधिकारी | State Election Commission made collectors of new districts as DEO | Patrika News
नागौर

राज्य निर्वाचन आयोग ने नए जिलों के कलक्टर्स को बनाया जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचायत व नगर पालिका चुनावों संबंधित जिलों के कलक्टर ही निभाएंगे जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका, राज्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश- विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने नहीं दिया था पॉवर, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने दे दिया

नागौरDec 20, 2023 / 12:08 pm

shyam choudhary

State Election Commission

State Election Commission

प्रदेश में इस साल मार्च माह में बनाए गए 19 जिलों के जिला कलक्टर्स को राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान ने पंचायत एवं नगरपालिका चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की शक्तियां प्रदान कर दी हैं। हालांकि भारत निवार्चन आयोग ने हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में नए जिलों के कलक्टर्स को जिला निर्वाचन अधिकारी नहीं बनाया था।
नए जिले बनने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका पुराने 33 जिलों के मुख्यालय पर बैठे कलक्टर्स ने ही निभाई थी, नए जिलों के कलक्टर्स ने उनके सहयोगी के रूप में काम किया था, लेकिन प्रदेश में नई सरकार बनते ही राज्य निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नारायणसिंह ने आदेश जारी कर नए जिलों के कलक्टर को जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदाभिहित किया है। ये आदेश नगरपालिका चुनाव व पंचायत चुनाव को लेकर जारी किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव में भी हो यह व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में जिला प्रकार पुराने जिलों के कलक्टर को ही जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया, उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव भी होने की संभावना है। जिलों का भले ही पुनर्गठन हो गया, लेकिन लोकसभा क्षेत्र का अब तक परिसीमन नहीं हुआ है, ऐसे में यही संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पुरानी व्यवस्था रहेगी। हालांकि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि खुद यह चाहते हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के जिला कलक्टर को दी जाए, ताकि चुनाव कार्य आसान हो।

यह नागौर लोकसभा की स्थिति
नागौर लोकसभा में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। नागौर (डीडवाना-कुचामन जिले सहित) जिले में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें डेगाना व मेड़ता राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। नागौर से डीडवाना-कुचामन अलग होने के बाद नागौर लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्र नावां, डीडवाना, लाडनूं, मकराना व परबतसर डीडवाना जिले में रह गए हैं, जबकि नागौर जिले में नागौर, खींवसर व जायल तीन विधानसभा क्षेत्र ही रह गए हैं।

Hindi News / Nagaur / राज्य निर्वाचन आयोग ने नए जिलों के कलक्टर्स को बनाया जिला निर्वाचन अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो