scriptतीन घंटे में पड़ी छह इंच बारिश, डीडवाना का एक स्कूल हुआ लबालब | Six-inch rain lying in three hours, a school of deedwana happened | Patrika News
नागौर

तीन घंटे में पड़ी छह इंच बारिश, डीडवाना का एक स्कूल हुआ लबालब

ग्राम प्यावां के राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में जमा हुआ बारिश का पानी, कक्षाओं के संचालन के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था साबित हुई नाकाफी

नागौरJul 25, 2019 / 07:09 pm

Pratap Singh Soni

Didwana Rain News

डीडवाना. छोटे बच्चो को सहारा देकर पानी से गुजरता अध्यापक व बड़े बच्चे।

डीडवाना. क्षेत्र में बुधवार रात को हुई बारिश विद्यार्थियों की बैरन बन गई। दरअसल निकटवर्ती ग्राम प्यावा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जो दो अलग-अलग भवन में संचालित होता है। पहले भवन में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। Nagaur Latest News जिनकी संख्या 120 है। दूसरे भवन में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 110 है। बुधवार रात को हुई बारिश के बाद दोनों ही विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार के सामने पानी भर गया। जिसके बाद विद्यार्थियों को संकट का सामना करना पड़ा। यहां एक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है। उक्त भवन भी लगभग आधा पानी में नजर आ रहा था। ऐसे में विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन गांव स्थित खोखरिया नाडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जहां पर कक्षाओं का संचालन मात्र औपचारिक रहा। गौरतलब है कि यहां दो ही कक्षा कक्ष हैं, जिसमें दस तक की कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों का अध्ययन पूरी तरह से प्रभावित हुआ। हालांकि जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर के द्वारा नवीन विद्यालय भवन के लिए डेढ़ बीघा जमीन स्वीकृत है। लेकिन वहां पर अभी विद्यालय भवन नही बन पाया है।

सरकारी क्वार्टर में भी भरा पानी Nagaur mansoon News
बुधवार रात को जमकर हुई बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगरपालिका द्वारा बारिश पूर्व की होने वाली व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बारिश के चलते कई स्थानों पर पानी जमा हो गया। इस क्रम मे शहर के नागौर रोड स्थित क्वाटरों मे भी बारिश का पानी जमा हो गया। जानकारी के बाद तहसीलदार दयानन्द रूयल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि यहां न्यायाधीश क्वार्टर में बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगरपालिका के अधिकारी को मौके पर बुलाते हुए मिट्टी से भरे कट्टे भराव स्थल पर रखवाए गए।

डीडवाना क्षेत्र में टूटे 40 विद्युत पोल Nagaur Rain News
बुधवार को देर शाम शुरू हुई बारिश लगातार कई घंटो तक जारी रही। लगातार हुई बारिश के बाद डीडवाना शहर व ग्रामीण क्षेत्र मे लगभग 40 विद्युत पोल टूट गए। जानकारी के अनुसार शहर की सूपका रोड कृषि मंडी के सामने 2, पाटण चौराहा पर 1, बालिया रोड पर 2, निम्बी कलां व निम्बी खुर्द मे कुल 12, आगुन्ता मे 8 , दुदोली व पालोट मे कुल 15 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। एक विद्युत पोल की कीमत लगभग ढाई से तीन हजार रुपए आंकी जाती है, जिसके अनुसार विद्युत निगम को कुल एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया।

डीडवाना में सबसे ज्यादा बारिश
यूं तो बुधवार को जिले में अनेक स्थानों पर जमकर बारिश हुई। कई घंटो बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले नजर आए तो दूसरी तरफ गर्मी के मौसम से भी राहत मिली। जानकारी के अनुसार जिलेभर मे सर्वाधिक बारिश डीडवाना में हुई। एक आंकड़े के अनुसार कुल 152 एमएम बारिश डीडवाना क्षेत्र में हुई।

बानूड़ा विद्यालय में भरा पानी Nagaur Rain Latest News
कुचामनसिटी. यहां शहर के बीच स्थित राजकीय बानूड़ा प्राथमिक स्कूल में बुधवार रात हुई बारिश के बाद पानी भर गया है। जिससे नौनिहाल बच्चों को पानी के बीच से गुजरना पड़ा। क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश के बाद कई स्थानों पर पानी भर गया है जिसकी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बानूड़ा स्कूल परिसर में करीब एक-एक फीट पानी भर जाने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को पानी के बीच से गुजरकर जाना पड़ा। विद्यालय में भरे हुए पानी की निकासी के लिए ना तो विद्यालय समिति की ओर से प्रयास किया गया और ना ही पालिका की ओर से पानी की निकासी करवाई गई।

Hindi News / Nagaur / तीन घंटे में पड़ी छह इंच बारिश, डीडवाना का एक स्कूल हुआ लबालब

ट्रेंडिंग वीडियो