scriptNagaur Accident: 7 दिन पहले हुआ था बेटी का जन्म, दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, दोस्त ने भी तोड़ा दम | Road accident in Nagaur, 2 dead, 1 seriously injured | Patrika News
नागौर

Nagaur Accident: 7 दिन पहले हुआ था बेटी का जन्म, दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, दोस्त ने भी तोड़ा दम

Road Accident in Nagaur: मजदूरी का हिसाब कर बाइक से लौट रहे थे घर, कार ने मारी भीषण टक्कर, 2 की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

नागौरJan 16, 2025 / 11:03 am

Rakesh Mishra

car bike accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

Accident in Nagaur: राजस्थान के लाडनूं क्षेत्र के हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाई-वे पर खानपुर रेल फाटक के पास कार ने बाइक सवार तीन जनों को कुचल दिया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य गंभीर घायल हो गया।
मृतक युवक दोनों ही मजदूरी करते थे तथा ठेकेदार के पास मजदूरी का हिसाब करवाने गए थे। वहां से वापस गांव लौटते समय हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा उन्हें निकट के सुजानगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने बाबूलाल पुत्र रामचंद्र मेघवाल उम्र 25 वर्ष तथा रामनिवास पुत्र थानाराम मेघवाल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी बणिया बास गोपालपुरा को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इसके अलावा गोपाल पुत्र भागीरथ मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी बणिया बास गोपालपुरा का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने पर उसे सीकर रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही गोपालपुरा गांव में शोक की लहर छा गई। एक ही गांव के तीन युवाओं के हादसा का शिकार होना और दो की जान चले जाने से ग्रामवासियों में शोक छा गया।
यह वीडियो भी देखें

मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि लाडनूं की तरफ से आ रही कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार भाइयों को कुचल दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

एक सप्ताह पहले ही हुई बेटी

मृतक बाबूलाल के घर एक सप्ताह पहले ही बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नामकरण मलमास के बाद होना था। रामनिवास के माता-पिता वृद्ध तथा बीमार बताए। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था।

Hindi News / Nagaur / Nagaur Accident: 7 दिन पहले हुआ था बेटी का जन्म, दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, दोस्त ने भी तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो