scriptRajasthan Triple Murder: यू-ट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका और फिर अपने ही माता-पिता और बहन की कर दी हत्या, अब सामने आई चौंकाने वाली वजह | Rajasthan Triple Murder: Son Killed His Parents And Sister With An Axe, Learned Method Of Murder From YouTube In Nagaur | Patrika News
नागौर

Rajasthan Triple Murder: यू-ट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका और फिर अपने ही माता-पिता और बहन की कर दी हत्या, अब सामने आई चौंकाने वाली वजह

Rajasthan Triple Murder: नागौर जिले के पादूकलां कस्बे में एक युवक ने शनिवार देर रात अपने माता-पिता और दिव्यांग बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह रातभर शवों के पास बैठा रहा और रविवार सुबह खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

नागौरJan 01, 2024 / 10:23 am

Nupur Sharma

rajasthan_triple_murder.jpg

Rajasthan Triple Murder: नागौर जिले के पादूकलां कस्बे में एक युवक ने शनिवार देर रात अपने माता-पिता और दिव्यांग बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह रातभर शवों के पास बैठा रहा और रविवार सुबह खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि आरोपी मोहितसिंह (21) ने अपने पिता दिलीप सिंह राजपूत (45), मां राजेश कंवर (42) और बहन प्रियंका (15) की हत्या कर दी। मोहित ने पहले मां व बहन पर हमला किया। उनकी चीख सुनकर कमरे में आए पिता पर भी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। पुलिस ने आरोपी मोहित को हिरासत लेकर पूछताछ शुरू की है। मृतक दिलीप सिंह के बड़े भाई पप्पू सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। इधर, इस घटना के विरोध में रविवार को पादूकलां में बाजार बंद रहे।

इसलिए की हत्या
एसपी ने बताय कि आरोपी मोहित छोटी-छोटी बातों पर परिजन की छींटाकशी से नाराज था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि रोजाना परिजन उसे बात-बात पर चिढ़ाते थे, इसलिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि मोहित अपने माता-पिता से पैसे मांग रहा था। नहीं देने पर काफी दिन से नाराज चल रहा था।

यह भी पढ़ें

युवती को कार से कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी मंगेश की प्रेमिका की तलाश जारी, आरोपी का नहीं है कोई क्रिमिनल रिकार्ड

वीडियो, देखकर सीखा-कैसे हत्या करनी है
दिलीप सिंह ज्वैलरी का काम करता था। कोराेना काल में वह चेन्नई से परिवार के साथ पादूकलां आ गया था। करीब तीन-चार साल से यहीं पर ज्वैलरी की दुकान कर रहा था। मोहित ने माता-पिता और दिव्यांग बहन की हत्या करने का तरीका यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा।

एक ही जवाब- मेरे जंच गई थी…
पुलिस ने आरोपी मोहित से जब इस हत्या का कारण पूछा तो उसने बार-बार एक ही जवाब दिया कि मेरे जंच गई थी, इसलिए हत्या कर दी। थाने जाते समय रास्ते में दूध वाला मिला तो मोहित ने दूध वाले से कहा कि घर वाले बाहर गए हुए हैं, दूध नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इनामी आरोपियों पर कसेगा शिकंजा, एंटी गैंगस्टर टीम व एसओजी जुटी

आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन बच गया
आरोपी मोहित ने माता-पिता व बहन की हत्या करने के बाद घर में बने पानी के हौद में कूदकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन हौद में पानी भरा होने से उसके दबाव से ऊपर आ गया।

https://youtu.be/NQCnAsUkC2Y

Hindi News / Nagaur / Rajasthan Triple Murder: यू-ट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका और फिर अपने ही माता-पिता और बहन की कर दी हत्या, अब सामने आई चौंकाने वाली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो