scriptप्रदीप एवं त्रिशला की शादी बनी मिसाल, हुआ ऐसा कि चहुंओर तारीफ हो रही, पढ़ें… | Patrika News
नागौर

प्रदीप एवं त्रिशला की शादी बनी मिसाल, हुआ ऐसा कि चहुंओर तारीफ हो रही, पढ़ें…

एक तरफ अत्याधुनिक रूप से हो रही महंगी शादियां, दहेज का प्रचलन के साथ ही दिखावटी कई तरह के दहेज लेने व देने और सहित बान भरने की प्रथा के खिलाफ एक सादगीपूर्ण शादी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में मिसाल बनकर समाज को संदेश दे रही

नागौरNov 19, 2024 / 07:13 pm

Nagesh Sharma

nagaur photo

प्रदीप एवं त्रिशला की शादी में पहुंचे गणमान्य जन।

डेगाना. जब एक तरफ अत्याधुनिक रूप से हो रही महंगी शादियां, दहेज का प्रचलन के साथ ही दिखावटी कई तरह के दहेज लेने व देने और सहित बान भरने की प्रथा के खिलाफ एक सादगीपूर्ण शादी ग्रामीण क्षेत्र में मिसाल बनकर समाज को संदेश दे रही। आधुनिक समय की चकाचौंध में लोगों को आकर्षित करने के लिए एक तरफ महंगी शादियों का आयोजन होना आम बात हो गई। दूसरी ओर मकराना तहसील के समीपस्थ निम्बडी में हुई एक शादी सादगी की मिसाल बन गई।
हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले दूल्हे एडवोकेट प्रदीप रांडा पुत्र पूर्व वरिष्ठ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी एवं जयपुर विश्वविद्यालय से छात्रसंघ चुनाव लड़ चुकी दुल्हन त्रिशला चौधरी पुत्री तिलोकाराम गावड़िया ने समाज में बदलाव लाने के मकसद से दहेज के नाम पर मात्र एक रुपए एवं नारियल लेकर सामाजिक कुरीति के खिलाफ संदेश दिया। प्रदीप एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई के बाद हाईकोर्ट में वकालत कर रहे। त्रिशला चौधरी जयपुर में विश्वविद्यालय से छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुकी। अभी त्रिशला की खुद की एक कॉस्मेटिक कंपनी बताई। प्रदीप एवं त्रिशला ने शादी से पहले ही दहेज नहीं लेने की शर्त घरवालों के सामने रख दी थी। जिस पर परिजनों ने भी सहमति जताई। प्रदीप एवं त्रिशला ने बताया कि शादी के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची को खत्म करने के लिए सादगी से विवाह किया। इसका मकसद यह भी कि समाज के हर परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जाए। जिस खुशी-उत्साह के साथ शादी होती वह वैसी ही हो लेकिन जो अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची हो रही उसे रोका जाए। दोनों के इस फैसले की जमकर मकराना, डेगाना, परबतसर, कुचामन सिटी सहित जिलेभर ही नहीं प्रदेश तारीफ हो रही। दूल्हे के पिता माधोराम चौधरी पूर्व प्रदेश भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष है।
चौधरी ने बताया कि उनका परिवार शुरू से ही लड़कियों को उच्च शिक्षा देने का हिमायती रहा है। साथ ही दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या तथा नशे जैसी बुराइयों का कड़ा विरोधी रहा है। जब प्रदीप के रिश्ते की बात चली तो उसने पहले ही दहेज न लेने की बात स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने कहा कि एक उच्च शिक्षित युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज है। त्रिशला के पिता तिलोकाराम गावड़िया कुचामन सिटी क्षेत्र के एक प्रमुख व्यवसायी है।
इस अनोखी अनोखी मिसाल पेश करने वाली शादी में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, नागौर एसपी नारायण टोगस, ब्यावर एसपी श्याम सिंह चौधरी, डेगाना डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल सहित जिलेभर, प्रदेशभर से कई भाजपा नेता, विधायक, पूर्व विधायक सहित कई अधिकारी कर्मचारी, किसान, व्यवसायी लोग शामिल हुए।

Hindi News / Nagaur / प्रदीप एवं त्रिशला की शादी बनी मिसाल, हुआ ऐसा कि चहुंओर तारीफ हो रही, पढ़ें…

ट्रेंडिंग वीडियो