scriptनागौर में किसी के खिले चहरे तो कहीं नजर आई मायूसी | Nagaur: Someones eyes started to look so sad | Patrika News
नागौर

नागौर में किसी के खिले चहरे तो कहीं नजर आई मायूसी

– राजस्थान के नागौर स्थित मिर्धा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू

नागौरFeb 09, 2018 / 12:09 pm

Dharmendra gaur

nagaur news

नागौर. मिर्धा महाविद्यालय में परीक्षा देने आए स्वयंपाठी अभ्यर्थी।

– राजनीति विज्ञान की परीक्षा में बैठे तीन हजार से अधिक स्वयंपाठी विद्यार्थी
– एक निजी महाविद्यालय सहित कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए
नागौर. महर्षी दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सत्र 2017-18 की वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार को शुरू हुई। पहले दिन राजनीति विज्ञान प्रथम का पेपर हुआ। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए मुख्यालय पर पहली बार निजी संदेश कॉलेज को तथा मूण्डवा स्थित वीर तेजा महिला महाविद्यालय को दूसरी बार परीक्षा केंद्र बनाया गया।
3 बनाए गए परीक्षा केंद्र
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार गुरुवार को तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी। जिनमें मिर्धा महाविद्यालय में 2600 से अधिक विद्यार्थी बैठे तथा निजी महाविद्यालय में 800 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा दो पारी में हुई पहली सुबह 11 से 2 बजे तक हुई जिसमें ए से एम तक के अक्षर के विद्यार्थी बैठे तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से शाम छह बजे तक हुई जिसमें एन से जेड तक के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के चलते जोधपुर हाइवे भी जाम रहा। यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
शुक्रवार का इतिहास का पर्चा
प्रथम वर्ष स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सत्र 2017-18 की वार्षिक परीक्षाओं के चलते शुक्रवार को इतिहास का पर्चा हुआ। जिसमें बड़़ी संख्या में स्वयंपाठी विद्यार्थियों ने भाग लिया। मिर्धा महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है।
नहीं खोला गया दरवाजा
बड़ी संख्या में स्वयंपाठी विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे लेकिन मिर्धा महाविद्यालय प्रशासन की ओर से महाविद्यालय का मुख्य दरवाजा नहीं खोला जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा़।

यातायात जाम

महर्षी दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सत्र २०१७-१८ की वार्षिक परीक्षाओं के चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी मिर्धा महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंचे ग्रामीण इलाकों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के साथ परीजन भी आए जिससे जोधपुर रोड़ यातायात भार के कारण जाम नजर आई।

Hindi News / Nagaur / नागौर में किसी के खिले चहरे तो कहीं नजर आई मायूसी

ट्रेंडिंग वीडियो