scriptनागौर में जिला प्रशासन जहां मान रहा अतिक्रमण, वहां नगर परिषद ने बना दी सड़कें | Nagaur Nagar Parishad Built Roads in talab angor land in nagaur | Patrika News
नागौर

नागौर में जिला प्रशासन जहां मान रहा अतिक्रमण, वहां नगर परिषद ने बना दी सड़कें

प्रशासन जहां मान रहा अतिक्रमण, वहां बना दी सड़कें, सड़कों के नाम पर काली कर दी जमीन, सामने आया नगर परिषद प्रशासन का दोहरा मापदंड

नागौरDec 15, 2017 / 11:05 am

Nagaur patrika news

low quality roads in nagaur

नागौर. अंगोर भूमि को लेकर नगर परिषद अधिकारियों का दोहरा मापदंड देखने को मिल रहा है। समस तालाब के पास जिस जगह को अंगोर भूमि बताकर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं उसी भूमि के आसपास बसे इक्का दुक्का मकानों के लिए नगर परिषद ने सड़कें बना दी। हालांकि सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति करते हुए जमीन को काला किया गया है। अधिकारियों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर बिना कोई जांच पड़ताल किए ठेकेदार पर कृपा बरसा दी। आलम यह है कि कुछ दिन पहले बनी सड़क की कांक्रीट सफाई के दौरान झाड़ू के साथ उखड़ रही है।
अंगोर भूमि में दे दिए कनेक्शन
शहर के बड़ली क्षेत्र में अंगोर भूमि में पूरे गांव जितनी आबादी बस गई। बिना किसी वैध दस्तावेजोंं के लोगों ने बिजली-पानी के कनेक्शन ले लिए तथा नगर परिषद ने सड़कों का जाल बिछा दिया, जबकि शहर की कई मुख्य सड़कें खस्ताहाल है। गांधी चौक स्थित हाथी पोल से अजमेरी गेट व कुम्हारी दरवाजा से मिर्धा कॉलेज व मानासर तक की सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन इन सड़कों की स्थिति सुधारने के बजाय उन स्थानों पर बजट खर्च कर रहा है, जहां सड़कों की उपयोगिता नहीं के बराबर है।
बार-बार हो रहे अतिक्रमण
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर परिषद दस्ते ने समस तालाब के पास सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण चिह्नित कर कब्जे हटाने की कार्रवाई की थी। उससे पहले अगस्त 2015 में भी नगर परिषद ने समस के आसपास अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों को पाबंद किया था, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही से अतिक्रमी फिर से काबिज हो गए। नगर परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से न केवल लोग यहां बसते गए बल्कि लोगों ने अंगोर में नियमन भी करवा लिए।

Hindi News / Nagaur / नागौर में जिला प्रशासन जहां मान रहा अतिक्रमण, वहां नगर परिषद ने बना दी सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो