scriptनगर परिषद को मिली नई जेसीबी,विकास कार्यों व सफाई में मिलेगी मदद | Nagaur Nagar Parishad gets new JCB will helpful in cleanliness of city | Patrika News
नागौर

नगर परिषद को मिली नई जेसीबी,विकास कार्यों व सफाई में मिलेगी मदद

नगर परिषद में रूप चतुर्दशी के अवसर पर बुधवार को नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी ने विधि विधान से नई जेसीबी मशीन कीपूजा अर्चना की।

नागौरOct 19, 2017 / 11:47 am

Dharmendra gaur

Nagaur news

new JCB machine puja in nagaur

नागौर. करीब दो साल बाद नगर परिषद के बेड़े में नई जेसीबी मशीन शामिल हुई है। रूप चतुर्दशी के अवसर पर बुधवार को नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी व आयुक्त श्रवण चौधरी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि दो साल पहले कुम्हारी प्रकरण के दौरान भीड़ ने जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद नगर परिषद में केवल एक ही जेसीबी थी, जिसके कारण अतिक्रमण हटाने समेत अन्य कार्यों के लिए किराये की जेसीबी लानी पड़ती थी।
जिम्मेदारी से हो रख-रखाव
सोलंकी ने बताया कि परिषद में जेसीबी जैसे साधनों की कमी से शहर के विकास कार्यों एवं सफाई कार्य में परेशानी आती थी। नई जेसीबी क्रय करने से शहर में झाडिय़ों की कटाई, जमीन की लेवलिंग, भर्ती भराई, अतिक्रमण हटाने एवं सफाई कार्य में सहयोग मिलेगा। सोलंकी ने कहा कि जेसीबी का रख-रखाव पूरी जिम्मेदारी से किया जाए। करीब 28 लाख की लागत वाली जेसीबी 94 हॉर्स पावर क्षमता की है।
हर माह होगी बचत
आयुक्त श्रवण चौधरी ने बताया कि परिषद के पास खुद की जेसीबी होने से किराये के रूप में जेसीबी मशीन हर महीने खर्च होने वाली बड़ी राशि की बचत होगी। इस अवसर पर उप सभापति इस्लामुदीन, पार्षद शराफत हुुसैन, सहायक अभियंता नरेन्द्र सिहं चौधरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी कमलेश सोनी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक नरेन्द्र सिहं चौधरी समेत पार्षद व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

वेतन में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण
उधर, नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी ने राज्य सरकार द्वारा पुलिस जवानों के वेतन में कटौती एवं मैस भत्ता में कमी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सोलंकी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चौबीसों घंटे ड्यूटी पर लगे रहकर कानून व्यवस्था बनाने वाले जवानों की वाजिब मांगों पर सरकार को तत्काल विचार कर वेतन कटौती का निर्णय वापस ले। इसी प्रकार भीम सेना के जिलाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल ने भी कलक्टर के माध्यम से गृह मंत्री को ज्ञापन भेजकर पुलिस जवानों की मांगों का समर्थन किया है।

Hindi News / Nagaur / नगर परिषद को मिली नई जेसीबी,विकास कार्यों व सफाई में मिलेगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो