scriptNagaur patrika…अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा खनिज विभाग | Nagaur Mineral department will take joint action against illegal mining | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika…अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा खनिज विभाग

-जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठकनागौर. जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग को अन्य विभागों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में अवैध खनन से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की […]

नागौरDec 12, 2024 / 10:25 pm

Sharad Shukla

-जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक
नागौर. जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग को अन्य विभागों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में अवैध खनन से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें खनिज विभाग नागौर के अभियंता नरेन्द्र खटिक ने इस साल अब तक हुई कार्रवाइयों का ब्योरा देते हुए जिले में जिले में खनन की स्थिति की जानकारी दी। इसमें जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि हाइवे से जुड़े रास्तों पर अवैध निर्गमन पर विभाग की ओर से सख्त निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए। इस संबंध में लीज धारकों को भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाना चाहिए कि वह निर्धारित मानक के अनुरूप ही खनन खनिज पदार्थों का खनन करेंगे। इसके साथ ही जिले ेके खनन स्थलों पर अचानक पहुंचकर जांच करने की सरीखी कार्रवाइयों में तेजी लाए जाने पर बल दिया गया। इसमें यह भी कहा गया कि खनिज विभाग अपने सहयोगी विभागों में राजस्व, परिवहन, पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने में तेजी लाई जानी चाहिए। कलक्टर ने कहा कि इस संबंध में अगली बैठक में समीक्षा भी की जाएगी कि इस बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों में कितनी पालना की गई है।
खनिज विभाग ने बनाई टीम
खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई तो की जाएगी,लेकिन इसके साथ ही विभाग ने अलग से भी टीम बनाई है। यह टीम हाइवे से जुड़े रास्तों पर निगरानी रखने के साथ ही खनन स्थलों पर भी छापामार कार्रवाई करेगी। इस दौरान साथ में पुलिस जाप्ता भी रहेगा। खनि अभियंता ने बताया कि लीज धारकों से सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही खनन किए जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उनको चेताया गया है कि जांच के दौरान प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया तो फिर कार्रवाई भी होगी। इसके साथ ही खनिज पदार्थ से भरे वाहन लेकर निकलने वाले रास्तों पर विशेष रूप से पेट्रोलिंग करने की भी योजना बनी है। इसके लिए गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा खनिज विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो