Nagaur patrika…उपनिदेशक कार्यालय पहुंचे बर्तनों के कार्टून, तैयारियां तेज
-मेडिकल किट की राशि जारी, परियोजना अधिकारी खुद करेंगे खरीदनागौर. जिले में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोले जाने की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देश है कि शनिवार को जिले के सभी 25 केन्द्रों को किसी भी सूरत में खोलना है। विभागीय सूत्रों की माने तो कुछ केन्द्रों के […]
-मेडिकल किट की राशि जारी, परियोजना अधिकारी खुद करेंगे खरीद
नागौर. जिले में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोले जाने की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देश है कि शनिवार को जिले के सभी 25 केन्द्रों को किसी भी सूरत में खोलना है। विभागीय सूत्रों की माने तो कुछ केन्द्रों के लिए भवन नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि केन्द्रों के लिए भवन की समस्या आएगी तो मुख्यालय से दिशा-निर्देश प्राप्त कर लिया जाएगा। एक-दो केन्द्रों के लिए भवन जरूर नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित को दी जा चुकी है। उम्मीद है कि कि जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा, और भवन की उपलब्धता हो जाएगी। फिलहाल सही वस्तुस्थिति शुक्रवार तक सामने आ जाएगी, क्यों कि शनिवार से तो केवल केन्द्र को खोलना ही है। इसको लेकर विभाग गुरुवार को भी तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यालय से सभी 25 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बरतनों से भरे कार्टून पहुंच चुके हैं। इन कार्टूनों को उपनिदेशक कार्यालय परिसर में रखा गया है। इनका वितरण केन्द्रों के हिसाब से कर दिया जाएगा। मेडिकल किट के लिए स्वीकृत हुए 1500 की राशि भी प्रति केन्द्र के हिसाब से परियोजना अधिकारियों को डाली जा चुकी है। किट की खरीद केन्द्रों के खुलने पर परियोजना अधिकारियों की ओर से की जाएगी। इसके लिए मुख्यालय से आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही मिल चुके हैं। नागौर सीडीपीओ सुरेन्द्र फुलगर ने बताया कि केन्द्रों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। निर्धारित दिवस पर केन्द्रों का शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके पश्चात बच्चों के नामांकन का काम भी शुरू होगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर नवीन केन्द्रों की कार्यकर्ताओं आदि को पहले से ही जानकारी दी जा चुकी है।
Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…उपनिदेशक कार्यालय पहुंचे बर्तनों के कार्टून, तैयारियां तेज