scriptNagaur news Diary…भरत को राजगद्दी व राम के लिए कैकेयी ने मांगा वनवास | Nagau Kaikeyi asked for the throne for Bharat and exile for Ram | Patrika News
नागौर

Nagaur news Diary…भरत को राजगद्दी व राम के लिए कैकेयी ने मांगा वनवास

-बंशीवाला मंदिर परिसर में चल रही रामलीला देखने उमड़े श्रद्धालुनागौर. बंशीवाला मंदिर परिसर में बुधवार को भी रामलीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंथरा-कैकेयी संवाद, दशरथ-कैकेयी संवाद एवं राम वनवास का मंचन किया गया। मंथरा का कैकेयी के पास पहुंचना, और भरत को राजा बनवाने के लिए राम को वनवास भेजने के लिए […]

नागौरOct 16, 2024 / 10:32 pm

Sharad Shukla

-बंशीवाला मंदिर परिसर में चल रही रामलीला देखने उमड़े श्रद्धालु
नागौर.
बंशीवाला मंदिर परिसर में बुधवार को भी रामलीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंथरा-कैकेयी संवाद, दशरथ-कैकेयी संवाद एवं राम वनवास का मंचन किया गया। मंथरा का कैकेयी के पास पहुंचना, और भरत को राजा बनवाने के लिए राम को वनवास भेजने के लिए समझाना, फिर कैकेयी का राजा दशरथ के पास पहुंचकर अपने वरदान की याद दिलाते हुए भरत को राजगद्दी एवं राम के लिए वनवास मांगने के दृश्य से श्रद्धालु मंत्र मुग्ध रहे। इस दौरान कैकेयी की बात को सुनते हुए राजा दशरथ का विलाप करने का दृश्य श्रद्धालुओं को झकझोर गया। भगवान राम का वनवास के लिए अपने पिता की स्वीकृति लेने पर लक्ष्मण एवं सीता का भी साथ चलने के लिए राम की मनुहार करने सरीखे दृश्य से श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। मंचन में वनवास के लिए राम, लक्ष्मण एवं सीता निकले तो फिर अयोध्या की प्रजा का उनके साथ चलने के लिए जिद करना, फिर राम के समझाने सरीखे दृश्य से हर कोई बंधा हुआ नजर आया। इस दौरान बंशीवाला मंदिर परिसर के मुख्य गेट के पास से मंदिर का पूरा चौक क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा रहा। रामलीला में भूमिका निभा रहे पात्रों के संवाद से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
रामपोल मे पंच कुण्डीय यज्ञ का समापन
नागौर. रामपोल सत्संग भवन में बुधवार को पंच कुण्डीय महायज्ञ का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य यजमान रामनामी महंत मुरलीराम महाराज, नंदकिशोर बजाज, नंदलाल प्रजापत, भगवानदास तापडिय़ा, रामस्वरूप चाण्डक, शिवप्रसाद टाक, हीरालाल भार्गव एवं रोहित सेन आदि ने पूजन किया। शाम को हुई महाआरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
महर्षि पाराशर जयंती पर हुआ पूजन
नागौर. शहर में स्थित पारीकों की पोल में बुधवार को महर्षि पाराशर की जयंती पर विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर महर्षि पाराशर ऋषि का विधिपूर्वक पूजन किया गया। दोपहर में श्याम कीर्तन में ईत्र वर्षा के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान अध्यक्ष कैलाशचंद्र जोशी के साथ ही अखिल भारतीय पारीक पुष्कर आश्रम ट्रस्ट की कार्यकारिणी का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। अध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि इस मौके पर हुए महाप्रसाद में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
31 को झण्डे की रस्म के साथ होगा सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी के उर्स का आगाज
नागौर. सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी के 773वें उर्स का पोस्टर विमोचन डीडवाना विधायक युनूस गुरुवार को करेंगे। दरगाह वक्फ कमेटी के सदर हाजी शमशेर खान ने बताया कि उर्स का आगाज एक नवंबर से किया जाएगा। बड़ा उर्स पांच नवंबर को मनाया जाएगा। जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा मईनुद्दीन चिश्ती के यहां से चादर शरीफ आएगी। यह जोहर की नामाज के बाद शाहजानी मस्जिद गांधी चौक से रवाना होकर सुफी हमीदुद्दीन नागौरी र.अ. के मजारे अकद्दस पे पेश की जाएगी। इसी दिन रात्री में बाद नमाजे इशा नाअत ख्वानी व मुशायरा व कव्वाली का प्रोग्राम होगा। इसमें मशहूर कव्वाल हबीब अजमेरी कलाम पेश करेंगे। इस मौके पर जायरीनों के लिये दरगाह परिसर में लंगर का, ठहरने का, चिकित्सा आदि के इंतजाम किए गए है। झण्ड़े की रस्म 31 अक्टूबर होगी। एक नवंबर को गुस्ल की रस्म की जाएगी। पहला उर्स दो नवंबर, दूसरा उर्स तीन नवंबर, तीसरा उर्स चार नवंबर को गा। बड़ा उर्स पांच नवंबर को मनाया जाएगा। इसके पश्चात कुल की रस्म छह नवंबर को होगी।
श्रीकृष्ण गौशाला में लोकार्पण समारेाह आज
नागौर. श्रीकृष्ण गोशाला संस्थान के 32वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में लोकार्पण समारोह गुरुवार को होगा। इसमें एमडीएच की ओर से कराए गए नवनिर्मित श्रीराम दरबार, श्रीराधा-कृष्ण मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत रहेंगे, और अध्यक्षता पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीडवाना विधायक यूनुस खान, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, भामाशाह रामवल्लभ, उत्कर्ष जोधपुर के सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत, माली समाज कुचेरा अध्यक्ष कृपाराम गहलोत रहेंगे। कार्यक्रम बड़ा रामद्वारा जोधपुर के संत रामप्रसाद एवं धोरा बीकानेर के संत श्यामसुंदर महाराज के सानिध्य में होगा। गोशाला अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने बताया कि सेठ गंगाराम राठी एवं आच्युकी राठी की स्मृति में मंदिर सहित अन्य निर्माण परिसर में कराए गए हैं। रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। इस दौरान ताऊसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों की ओर से निर्मित कराए गए पुस्तकालय व अन्य कक्षा-कक्ष आदि का भी लोकार्पण किया जाएगा।
सम्यक् दर्शन का मतलब है सही धारणा या सही विश्वास
नागौर. कनक आराधना भवन में चल रहे प्रवचन में साध्वी मृगावती ने कहा कि सम्यक् दर्शन का मतलब है सही धारणा या सही विश्वास। जैन धर्म में, सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, और सम्यक चरित्र को ‘रत्नत्रय’ या ‘तीन रत्न’ कहा जाता है। इन तीनों को प्राप्त करने से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। सम्यक दर्शन धर्म को जानना है यानी कि ब्रह्मांड के हर पदार्थ की वास्तविक प्रकृति, अपने धार्मिक लक्ष्य, और मार्ग के बारे में जागरूकता है। उन्होंने कहा कि सम्यक ज्ञान धर्म को मानना यानी कि सर्वव्यापी पदार्थ-अस्तित्व और नौ तत्त्वों के साथ अनेकोंत्ववाद के दो विशिष्ट सिद्धांतों के बारे में ज्ञान होता है। सम्यक चरित्र जाने-माने हुए धर्म मार्ग की ओर बढऩा है। कहने का अर्थ यह है कि स्वयं को आसक्ति और द्वंद्व से मुक्त करने और उचित आचरण करना होता है। जैन साध्वी नित्योदया ने सम्यक् दर्शन एवं सम्यक ज्ञान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सम्यक दर्शन का मतलब है धर्म को जानना। सम्यक ज्ञान का मतलब है धर्म को मानना। सम्यक दर्शन का मतलब है तीर्थंकरों के उपदेशों पर पूरी तरह से भरोसा करना 7सम्यक दर्शन के आठ अंगों का पालन करना ज़रूरी होता है।
आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
नागौर. लंबी गली स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को तीन दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य चैत्य सागर महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ। इस मौके पर सुबह भगवान का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात घट यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली। इस दौरान भूमि शुद्धि करने के साथ ध्वजारोहण किया गया। दोपहर में सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अंकुरा रोपण, जाप्यारंभ, श्री जीनाभिषेक, लघुयाग विधान का विधि विधान से पूजन किया गया। ध्वजारोहण पारसमल मनीषकुमार पाटनी ने किया। इशान इन्द्र अनिलकुमार,रेखा देवी बडज़ात्या, सनत कुमार इन्द, मंजू जैन, माहेन्द्र इन्द्र अनिल कुमार, संतोषदेवी चांदुवाल बने। मंगल कलश स्थापना चन्द्रप्रकाश पीयूष कुमार बडज़ात्या ने की। अखण्ड ज्योति कर्ता का सौभाग्य मानकचंद, मोतीलाल, नवीनकुमार बडज़ात्या को मिला। शिखर ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेशकुमार मुकेश कुमार काला एवं शिवर ध्वजारोहण का जीवराज, सुरेन्द्र कुमार चांदुवाल, शिवर ध्वजारोहण, शांतिनाथ का गजेन्द्र कुमार, पवनकुमार सबलावत को प्राप्त हुआ। भगवान आदिनाथ की मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य झूमरमल, प्रकाशचन्द्र पहाडिय़ा को मिला। चन्द्रप्रभू भगवान की मूर्ति विराजमान करने का मंजूदेवी नरेन्द्रकुमार कासलीवाल को व शांतिनाथ भगवान की मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य सुरेश कुमार, कुसुमदेवी को मिला। भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति विराजमान का सौभाग्य सुभाषचन्द, ्र सरलादेवी, रवि, भारती बडज़ात्या को मिला। सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य प्रकाशचन्द्र, सुमनदेवी पहाडिय़ा र व भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य रतनलाल, किरणदेवी बडज़ात्या को एवं धनपति, कुबेर इन्द्र बनने का सौभाग्य संदीपकुमार, प्रियंकादेवी कासलीवाल को एवं महायज्ञ नायक इन्द्र बनने का सौभाग्य ओमप्रकाश, गुणमालाको प्राप्त हुआ।

महाराजा अजमीढ़ की जयंती पर निकली शोभायात्रा
नागौर. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराज अजमीढ़ जयंती के अवसर पर बुधवार को शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा खाई गली स्थित माता के मंदिर से रवाना हुई। यह शोभायात्रा हाथी चौक, काठडिय़ा का चौक, तुलसी चौक, माही दरवाजा, बाजरवाड़ा, लाडिया बाजार, तिगरी बाजार, खाईं गली होते हुए कायस्थ मोहल्ला पहुंची। शोभायात्रा का कई जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज के भवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें नृत्य, गायन एवं खेल प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर में म्यूजिकल चेयर गेम में प्रथम श्यामा सोनी,द्वितीय डिम्पल अग्रोया,तृतीय मौसूण रही। नो गैस कुकिंग में प्रथम वर्षा मौसूण,द्वितीय पूजा देवाल,तृतीय शीतल डावर रही।वन मिनट गेम में संगीता रोड़ा प्रथम, मौसूण द्वितीय, जया मौसूण तृतीय रही। नृत्य में प्रथम अंजना मौसूण,द्वितीय ममता कड़ेल,तृतीय करिश्मा सोनी रही। संचालन संगीता रोड़ा ने किया।
नागौर. महाराज अजमीढ़ जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते हुए
नागौर.महाराज अजमीढ़ जयंती पर समारोह में मौजूद लोग
संत लिखमीदास मंदिर परिसर के मुख्य गेट का शिलान्यास
नागौर. अमरपुरा स्थित संत लिखमीदास महाराज स्मारक विकास संस्थान के अमरपुरा स्थित मंदिर परिसर के मुख्य गेट का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मनोहर सांखला, घेवरचंद सोलंकी, पृथ्वी सिंह परिहार, गंगाराम, ओमप्रकाश, नृसिंह आदि ने विधि-विधान से पूजन किया। सचिव राधाकिशन तंवर ने बताया कि इस दौरान संस्थान के पदाधिकारी एवं एवं श्रद्धालु आदि मौजूद थे।

शहर के टूटी सडक़ों को बनवाने की मांग
नागौर. नगरपरिषद आयुक्त रामरतन मिर्धा को शहर की टूटी सडक़ों का निर्माण कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन दिए जाने के दौरान पूर्व पार्षद चेनाराम कच्छावा, मंछाराम एवं देवकिशन सांखला ने बताया कि शहर के ज्यादातर हिस्सों की सडक़ें खराब है। बाजारों से लेकर रिहायसी क्षेत्रों तक की स्थिति सही नहीं है।
नागौर. सडक़ निर्माण कराए जाने के लिए आयुक्त से वार्ता करते हुए
आज बिजली बंद
क्षेत्र: ग्राम ताऊसर, मियासर, रामसिया, कुम्हारी, भेड़, ढींगसरा एवं गोधन आदि।
समय: सुबह 7 बजे से 11 बजे तक।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…भरत को राजगद्दी व राम के लिए कैकेयी ने मांगा वनवास

ट्रेंडिंग वीडियो