भामाशाहों का भी लेंगे सहयोग
आयुक्त विश्नोई ने बताया कि फायर स्टेशन परिसर में फिलहाल हरियाली नहीं है। परिसर को हरा भरा बनाने को लेकर छायादार पौधों के अलावा फलदार व फुलवारी वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसमें पर्यावरण प्रेमियों के अलावा विभिन्न संघ-संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से काम किया जाएगा। अग्निशमन शाखा परिसर के भीतर व चार दीवारी के बाहर उपयुक्त स्थानों पर अलग-अलग किस्म की पौध लगाई जाएगी ताकि स्थान सुंदर नजर आए व पर्यावरण संतुलन भी हो सके। फिलहाल यहां शीशम व नीम के पौधे लगाए गए हैं।
उचित देखभाल करें
पौधरोपण कार्यक्रम में सभापति सोलंकी ने फायर शाखा के कर्मचारियों से कहा कि वे नियमित पौधों की देखभाल करें व पानी पिलाए ताकि पौधे जल्दी बड़े हो। पार्षद ईश्वरचंद, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश मेघवाल, अधिशासी अभियंता रामप्रसाद मीणा, मुख्य सफाई प्रभारी नरेन्द्र सिंह चौधरी, विजय बारासा, रमेश, ज्ञानसिंह, भागचंद, ओमप्रकाश, विजय कंवर, सरोज सैन, जगदीश मुण्डेल, दिनेश, रूपसिंह समेत अन्य उपस्थित थे।