scriptनागौर में स्वच्छता को लेकर व्यापारियों को किया जागरूक | Nagar Parishad aware merchant about cleanliness in Nagaur | Patrika News
नागौर

नागौर में स्वच्छता को लेकर व्यापारियों को किया जागरूक

राजस्थान के नागौर में नगर परिषद व वस्त्र व्यापारियों ने बाजार में वितरित किए कचरा पात्र ।

नागौरJan 17, 2018 / 05:55 pm

Dharmendra gaur

Nagaur News

Nagar Parishad aware merchant about cleanliness in Nagaur

नागौर. स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से तिगरी बाजार में नागौर वस्त्र व्यापार संघ के सहयोग से कचरा पात्र वितरित किए गए। नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, संघ के अध्यक्ष मोहब्बतराम पंवार ने दुकानदारों को कचरा पात्र देकर इनका उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सभापति सोलंकी ने कहा कि शहर व बाजार को साफ-सुथरा बनाने में व्यापारियों की सहभागिता जरूरी है। सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से नागौर शहर स्वच्छ बनेगा।
अभियान की दी जानकारी
मुख्य स्वच्छता निरीक्षक नरेन्द्र सिंह चौधरी ने व्यापारियों को स्वच्छता अभियान को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सफाई समिति अध्यक्ष नरेन्द्र सांखला, पार्षद लालचंद खटीक, अमित सारस्वत, अशोक कुमार मच्छी, दामोदर कंसारा, पवन पारीक रामसा राठी, कमल अग्रवाल, बालकिशन बंग, रमेश माहेश्वरी, जयकिशन गहलोत, कमल नावंधर, गुरुप्रसाद डागा, बंशीलाल माली, रमेश असावा, देवानंद माली समेत अन्य उपस्थित थे।
सामूहिक अवकाश पर रहेंगे राज्य कर्मचारी
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सातवें वेतन आयोग को लेकर राज्य कर्मचारी 22से 24 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। एक जनवरी 2016 से एरियर का नगद भुगतान करने, केन्द्र के अनुरूप वेतन भत्ते देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी अवकाश पर रहकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंंगे। जिलाध्यक्ष पुरखाराम चौधरी ने कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश पर रहकर आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह किया है। महामंंत्री ओमप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि इस संबंध में विस्तार से चर्चा व भावी रणनीति को लेकर जिलाध्यक्ष पुरखाराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला मंत्रियों की बैठक 19 जनवरी को दोपहर एक बजे डाक बंगला में होगी। उधर, मंगलवार को जिले भर में 518 में से रिक्त पड़े 262 पटवार मंडलों का अतिरिक्त कार्य भार देख रहे पटवारियों ने बस्ते तहसील कार्यालयों में सौंपे।
सूअरों ने किया परेशान
शहर के वार्ड संख्या 10 के लोगों ने सूअरों की वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए इनके मालिकों को पाबंद करने की मांग कर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षद हरिभजन, सचिन, बलराम, चम्पालाल, अनुराग, मनीष, प्रदीप,जंवरीलाल समेत अन्य लोगों ने ज्ञापन मेंं लिखा है कि वार्ड में बच्चों व वृद्ध लोगों पर हमला कर उनको घायल कर रहे हैं। सूअरों से हो रही परेशानी को लेकर कई बार नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक को मौखिक में अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोहल्ले के लोग कई बार सूअरों के मालिक को पाबंद कर चुके हैं लेकिन वह सूअरों को खुला छोड़ देता है। कचरा गलियोंं में बिखेर देते हैं जिससे आवागमन में भी बाधा आती है।

Hindi News / Nagaur / नागौर में स्वच्छता को लेकर व्यापारियों को किया जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो