नागौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर नगर के 4 मंडलों की 16 बस्तियों की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रहार लगाए गए। शाखा समय व इससे अलग भी 6 घंटे,10 घंटे, 12 घंटे व 16 घंटे निर्धारित करके अनवरत रूप से प्रहार जारी रखा गया। शारदापुरम् मंडल की शाखा शारदापुरम सुबह संघ स्थान पर इसके लिए 16 घंटे निर्धारित किया गया। सवेरे 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक संघ स्थान पर शारदापुरम् बस्ती के स्वयंसेवकों की ओर से से लगातार दंड से प्रहार किए गए। इसमें कुल 162 स्वयंसेवक शामिल हुए। कुल एक लाख 23 हजार 923 प्रहार किए गए। एक हजार से अधिक प्रहार लगाने वालों में 50 स्वयंसेवक रहे। इसमें 18 वर्ष से कम आयुवर्ग वाले स्वयंसेवकों ने 150 प्रहार लगाए। 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वालों ने दो प्रहार लगाए। विशेष रूप से 77 वर्षीय मोहनराम चौधरी ने 1919 प्रहार लगाए, और रोहित स्वामी ने 1920 प्रहार लगाया। सर्वाधिक प्रहार लगाने वाले यह दोनों स्वयंसेवक प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नागौर. संत लिखमीदास महाराज स्मारक विकास संस्थान की ओर से प्रति वर्ष होने वाले प्रतिभा सम्मान से प्रेरित नवचयनित ने प्रथम वेतन की राशि संस्थान को समर्पित कर दी। जेतारण के गोपाल कृष्ण बागड़ी का शिक्षा विभाग में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के रूप में चयन हुआ था। अमरपुरा संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि गत वर्ष हुए कार्यक्रम में सम्मानित होने के दौरान बागड़ी ने पहला वेतन संस्थान को समर्पित करने की घोषणा की थी। सोमवार को संस्थान के पदाधिकारियों को वेतन राशि समर्पित की।
नागौर. शहर के बड़ली स्थित श्रीकृष्ण गोपाल आश्रम में रैगर समाज की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार जाटोलिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पांच जनवरी को होने वाले रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए धन संग्रह , प्रचार- प्रसार, व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। इसमें मोतीलाल नवल ने कहा कि समाज मिलजुलकर सक्रिय रूप से इसमें सहयोग करे। बिरधीचंद मोहनपुरिया ने कहा समाज के सभी लोगों से आपसी जुड़ाव रखना चाहिए । ताराचंद बंशीवाल ने कहा कि धन संग्रह के लिए कुरडिय़ा बस्ती, बंशीवाल बस्ती, मौया बस्ती, संत रैदास नगर के घरों में जाकर सम्पर्क किया।