मूण्डवा उपखंड कार्यालय में मूण्डवा आरआई सर्किल में मूण्डवा, ईनाणा, थिरोद व भडाणा पटवार मंडल को शामिल किया है। इसी प्रकार कुचेरा आरआई सर्किल में कुचेरा, पालड़ी जोधा, गाजू व गोठड़ा को, खजवाना आरआई सर्किल में खजवाना, ग्वालू, झुझण्डा व जनाणा को, रूण आरआई सर्किल में रूण, असावरी, सैनणी व हिलोड़ी को, संखवास आरआई सर्किल में संखवास, माणकपुर, भदोरा व कड़लू को, खरनाल आरआई सर्किल में खरनाल, बलाया, फिड़ौद व मुन्दियाड़ को तथा शीलगांव आरआई सर्किल में शीलगांव व गोवा कलां को शामिल किया गया है।
नागौर उपखंड कार्यालय के क्षेत्राधीन श्रीबालाजी आरआई सर्किल में श्रीबालाजी, सथेरण, छीला व पींपासर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार अलाय आरआई सर्किल में अलाय, बाराणी, कालड़ी, खडक़ाली व खारी कर्मसोता को, नागौर आरआई सर्किल में नागौर, चेनार, मानासर व ताऊसर को, भाकरोद आरआई सर्किल में टांकला, सिणोद व बरणगांव को, कुमारी आरआई सर्किल में कुमारी, बासनी बेलिमा, रायधनु व भवाद को, गोगेलाव आरआई सर्किल में गोगेलाव, सींगड़, बालवा व चूंटीसरा को, जोधियासी आरआई सर्किल में जोधियासी, श्यामसर, चाऊ व झाड़ीसरा को, भदाणा आरआई सर्किल में भदाणा, हरीमा, गगवाना व अमरपुरा को, गंठिलासर आरआई सर्किल में गंठिलासर, ऊंटवालिया, रोहिणी व मकोड़ी को शामिल किया गया है।